मुवीन खान (देवरीकलाँ) देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी में रविवार सुबही उस समय सभी गमगीन हो उठे जब, परिवार के मुखिया और पति की मौत के बाद किसान की पत्नि शव के समीप ही फर्श पर बिलखकर रोने लगी।
दरअसल गौरझामर थाना अंतर्गत ग्राम कछया जैतपुर में रविवार सुबह 8 बजे खेत पर काम करते हुए करेंट की चपेट में आने से उसके 45 वर्षीय कृषक पति की मौत हो गई हो गई थी। जिसके बाद गमजदा पत्नि अपने इस दर्द को सहन न कर सकी और स्ट्रेचर पर रखे अपने पति के शव के समीप ही फर्श पर फूट फूट कर रोने लगी।
उपस्थित सहृदय लोगों के दिलासे के बाद वह कुछ शांत हुई। उसकी एक बड़ी चिंता अपने 5 बच्चों के भरण पोषण एवं जिंदगी के निर्वाह की है जिसको लेकर उसके सब्र का पैमाना छलक उठा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में मृतक प्रेमलाल पिता दुर्गा प्रसाद पटेल उम्र 45 की खेत पर मजदूरी कार्य करते वक्त करंट लगने से मौत हो गई है। उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर थी और वह मजदूरी के जरिये अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। असामयिक घटना से उनकी 4 पुत्रियों एवं 1 पुत्र के सर से पिता का साया उठ गया है जिससे उन्हे भरण पोषण में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमलाल विगत 5 वर्षों से अपने परिवार सहित अपनी ससुराल कछिया जैतपुर में रह रहा था।परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमलाल पटेल प्रतिदिन की भांति खेत पर मजदूरी का कार्य करने गये हुए थे ।
प्रेमलाल खेत की मेड पर मवेशियों से फसल की सुरक्षा के लिए बागड़ लगाने के लिए गढ्ढा खोद खोद रहे थे उसी दौरान यह घटना हुई। दरअसल घटना स्थल खेत की मेड़ से होकर विद्युत लाइन बिजली के खंबे से कुएं तक गई है।
जिसमें दौड़ रहे की चपेट प्रेमलाल आ गये थे। जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो विद्युत सप्लाई बंद की और 108 की सहायता से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।जब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार की सुबह 8 बजे है ।
घटना की जानकारी लगते ही गौरझामर थाना पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां पर परिजनों के बयान के आधार पर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा कर मामले को विवेचना में लिया है।
Leave a Reply