मुवीन खान (देवरी) गौरझामर थाना अंतर्गत ग्राम ऊमरखोह में बुधवार दोपहर पुरानी रंजिश के चलते 56 वर्षीय वृद्ध पर हुए कातिलाना हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम उमरखोह में विगत बुधवार दोपहर दो प्रतिद्धन्दी पक्षों में कहा सुनी हो गई थी।
जिसके बाद विवाद गहराया तो ग्राम के निवासी एक पक्ष के नंदराम पिता जालम गोंड उम्र 55 वर्ष पर आरोपी रवि गोंड ने तलवार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। हमले में उसके सिर, माथे, हाथ एवं अन्य अंगो पर गंभीर चोटे आई है।
घायल हो सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर हालत होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर विवचेना आरंभ की गई है।
Leave a Reply