(देवरीकलाँ) देवरी नगर के शास्त्री वार्ड स्थित बजरिया इलाके में सोमवार देर रात्रि हुए आगजनी के दर्दनाक हादसे में नगर के सभ्रांत व्यावारी एवं उनकी पत्नि की मौत हो गई। अज्ञात कारणों से हुई इस घटना में दो दूकाने एवं मृतकों का रहवासी मकान भी जल गया। घटना में 15 लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के व्यपारिक केन्द्र बजरिया में रामेश्वर नेमा का पैत्रिक तीन मंजिला मकान है, जिसमें वह अपनी पत्नि के साथ निवास करते थे, मकान के निचले तल में एक गोल्डी गारमेंट नाम से कपड़ें की दूकान एवं एक मिष्ठान दूकाने संचालित थी।
विगत सोमवार एवं मंगलवार की दरम्यानी रात्रि लगभग 3.30 बजे उक्त मकान में लगी प्रचण्ड आग के कारण अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आग की प्रचण्ड लपटों ने बिल्डिंग के प्रथम तल पर स्थित दूकानों को पूरी तरह अपनी जद में ले लिया था और मकान के ऊपरी हिस्से में भी फैल गई थी।
जिसके कारण उक्त बिल्डिंग के करीब जाने में भी लोगों को तपिश महसूस हो रही थी। पड़ौसियों आग को बुझाने के प्रयास के
साथ ही घटना की सूचना डॉयल 100 एवं फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद पहुँची देवरी नगरपालिका की फायर ब्रिगेड
ने आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया परंतु बंद परिसर में आग की भयाभह स्थिति देखते हुए अन्य स्थानों की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्र हुए नागरिक आग को बुझाने में जुटे रहे और फायर कर्मियों की मदद करते रहे। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुँची सुरखी एवं रहली नगरपालिका की फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम देवरी शलैन्द्र सिंह, तहसीलदार संजय दुबे, थाना प्रभारी उपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के दौरान मौजूद रहे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव घटना स्थल पहुँचे एवं घटना की जानकारी ली एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। एडीशनल एसपी ज्योति ठाकुर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली।
बिल्डिंग में मिले वृद्धों के शव तो गमगीन हुआ नगर
बजरिया इलाके में हुई इस आगजनी की घटना में आग पर काबू पाने के बाद जब पुलिस एवं प्रशासन भवन के ऊपरी हिस्से में पहुँचा तो प्रतिष्ठित बुर्जुग दंपत्ति को मकान के द्वितीय तल की सीड़ियों पर जली हुई अवस्था मृज अवस्था में पाया गया। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि उनकी मौत संभवतः आग से बचने के दौरान घुयें के कारण दम घुटने के कारण हुई होगी जिसके बाद वह आग की चपेट में आ गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्दनाक हादसे का शिकार बने रामेश्वर नेमा 70 वर्ष उक्त आवास में अपनी पत्नि श्रीमति जानकी नेमा 68 वर्ष के साथ निवास करते थे उनका पुत्र सरकारी सेवा में बड़े औहदे पर है। परंतु अपने परिवेश से प्रेम के चलते बुजुर्ग दंपत्ति अपने पैत्रिक मकान में ही निवास करते थे।
श्रीमति जानकी नेमा के अस्वस्थता के कारण रामेश्वर नेमा उनकी देखभाल करते थे। उम्र के इस पड़ाव पर उनका स्नेह समाज के लिए मिसाल था घटना की खबर सूचना फैलने के बाद नगर मे शोक व्याप्त रहा। बजरिया इलाके सहित नगरपालिका चौराहा एवं आसपास की दूकाने बंद रही और लोगों की भीड़ एकत्र रही।
मस्जिद से हुआ मदद का एलान दिखी एकता की ताकत
देर रात्रि में हुई इस घटना के दौरान नगरवासी गहन निद्रा में थे ऐसे में आग बुझाने के लिए लोगों की मदद कठिन था परंतु ऐसे हालात में भी बड़ी संख्या में लोगों ने एकता का परिचय देते हुए आगे आकर आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया। रात्रि में मृतक के परिजनों की सूचना के बाद पहुँचे वार्ड पार्षद एवं देवरी नगरपालिका उपाध्यक्ष नईम खान स्वयं फायर बिग्रेड कर्मियों के साथ सुबह तक आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे।
नगर की जामा मस्जिद एवं बाजार वार्ड मस्जिद से आग बुझाने के लिए मदद का ऐलान भी कराया जिससे काफी लोग आगे आये और आग बुझाने में मदद मिली। मकान के ऊपरी हिस्से में प्रवेश के लिए ग्रिल तोड़ने के दौरान नईम खान, किशन विश्वकर्मा, बद्री कनकने एवं अन्य ने काफी मशक्कत की।
आग की चपेट में आने के कारण नईमखान के हाथ एवं पैर में झुलस गये परंतु उन्हें मलाल है कि बुजुर्ग दंपित्त को सुरक्षित नही निकाल सके। घटना के जमा हुए नागरिकों ने दूकान के शटर तोड़कर आग को बुझाया एवं मिष्ठान दुकान में रखे गैस सिलेण्डरों को बाहर कर आग को रोकने में मदद की जिससे आग अन्य परिसरों तक नही पहुँच सकी।
आगजनी का कारण अज्ञात, लाखों की संपत्ति जली
पुलिस के मुताबिक आगजनी के कारण फिलहाल अज्ञात है मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, पुलिस के मुताबिक प्राथमिक विवेचना में आगजनी का कारण शार्ट सर्किट होने की संभावना प्रतीत हो रही परंतु मामले में अन्य ऐगिंल से भी विवेचना की जा रही है। पुलिस का कहना है कि विवेचना में कई बिंदु है जिनसे उपजे संदेह को लेकर भी पड़ताल की जा रही है।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक घटना में गोल्डी गारमेंट कपड़े दूकान, मिष्ठान दुकान पूरी तरह जल चुकी है। बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में आग के कारण फर्नीचर, खिड़की, दरवाजे सहित अन्य घरेलू सामग्री नगदी एवं जेवरात जलकर राख हो गई घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण मे मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
Leave a Reply