(बुंदेली डेस्क) उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के तिलहरा थाना के बिरसिंगपुर गांव में गर्रा नदी में भागवत कथा का जल भरकर लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटने से सवार 20 लोगो की मौत हो गई एवं कई लोग घायल हो गये।
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर बचाप कार्य में जुटे है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मौके पर एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमे भेजी गई है।
शाहजहांपुर यूपी के शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 20 लोगों की मौत की खबर है। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये घटना उस समय घटित हुई जब ग्रामीण श्रद्धालु दो ट्रेक्टर ट्रालियों में भरकर भागपत कथा की कलश यात्रा के लिए गर्रा नदी में जल भरने आए थे और जल लेकर वापिस लौट रहे थे। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव के पास की है।
सीएम योगी ने जताया दुख
इस मामले में सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमें पहुंच गई हैं।
सीएम ने इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों का फौरन इलाज करवाया जाए। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की। जिला प्रशासन के अधिकारी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई हैं।
Leave a Reply