(बुन्देली बाबू डेस्क) उत्तर प्रदेश के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर बुधवार शाम हुए जानलेवा हमले के बाद हालत स्थिर है। उन्होने अपने समर्थको से शांति बनाये रखने की अपील की है।
घटना देवबंद में उस समय हुई जब वह सफेद फार्चूनर कार में अपने साथियों के साथ सवार होकर गांधी कालोनी से गुजर रहे थे। तभी हरियाणा के नंबरों वाली एक कार में सवार दो हमलावरों द्वारा उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें वह घायल हो गये हमलावर वारदात के बाद फरार हो गये, इस फायरिंग में एक गोली उनके गेट में जाकर लगी जबकि एक गोली कार का शीशा चीरती हुई उनकी कमर को छूती हुई सीट में जाकर लगी।
हमलावरों द्वारा उन पर चार राउंड फायरिंग की गई। हमले में बाल बाल बचे भीम आर्मी चीफ द्वारा घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई जिसके बाद उन्हे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीम आर्मी के प्रमुख पर कुछ हथियारबंद लोगों ने फायरिंग की, जो उनके पास से गुजरी है. हालांकि, अभी वह ठीक हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. भीम आर्मी के चीफ अपनी गाड़ी से किसी प्रोग्राम में जा रहे थे तभी उन पर हमला हुआ है.
खतरे से बाहर हैं चंद्रशेखर
वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि चंद्रशेखर की पीठ को गोली छूकर निकली है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. फायरिंग में उनकी कार के शीशे भी टूट गए. फिलहाल पुलिस ने नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. जिस समय ये हमला हुआ तब चंद्रशेखर दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे. तभी, बीच रास्ते देवबंद में उनके काफिले पर हमला हो गया.
एसपी देहात सागर जैन के मुताबिक ष्चंद्रशेखर आजाद देवबंद की गांधी कॉलोनी में किसी के पास मिलने गए थे. वहां से निकलते समय दो युवकों ने उन पर फायरिंग की, जिसमें छर्रे लगने से वह जख्मी हो गए. हमलावर एक कार में सवार होकर फरार हो गए. उपचार के लिए उन्हें देवबंद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है।
घटना के संबंध में एसएसपी विपिन ताड़ा का कहना है कि आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद और भीम आर्मी नेता के काफिले पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया. फायरिंग के दौरान हमलावरों की गोली चंद्रशेखर को छूती हुई निकल गई. हालांकि चिकित्सकों के अनुसार वह खतरे से बाहर हैं. हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है. यह भी जानकारी मिल रही है कि हमलावर हरियाणा नंबर की कार से आए थे।
कार्यक्रम से लौटे थे चंद्रशेखर, 4 राउंड हुई फायरिंग
अभी तक मिली जानकारी में सामने आया है कि फायरिंग के दौरान चली गोली चंद्रशेखर की पीठ को छूकर निकली है। बुधवार शाम साढ़े पांच बजे गांधी कॉलोनी में कार्यक्रम से लौट रहे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की फॉर्च्यूनर कार पर स्विफ्ट डिजायर कार (एचआर 70क् 0278) सवार दो लोगों ने फायरिंग कर दी।
एक गोली चंद्रशेखर के कमर को छूकर निकल गई। खून निकलने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हमलावरों ने चंद्रशेखर पर 4 राउंड फायरिंग की थी।
अस्पताल में भर्ती चंद्रशेखर ने दिया बयान, समर्थको से संयम की अपील
अस्पताल में भर्ती हुए चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि हमलावरों को हमारे साथियों ने पहचाना है। हमले वक्त उनकी गाड़ी अकेली थी, जिसमें वे और उनके भाई समेत पांच लोग सवार थे। उनके साथी कुछ दूरी पर थे। उन्होंने बताया कि हमलावर घटना के बाद सहारनपुर की तरफ भागे हैं।
चंद्रशेखर ने बताया कि गोली चलने पर मुझे दर्द शुरू हुआ तो मैंने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को फोन कर सूचना दी थी। चिकित्सालय में उन्होने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थको से संयम बरतने और शांति बनाये रखने की अपील की है।
Leave a Reply