31 लाख से बनेगा सामुदायिक ब्राम्हण भवन, पठन-पाठन की होगी व्यवस्था

भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव की घोषणा

Community Brahmin Bhavan will be built with 31 lakhs, arrangements will be made for education
Community Brahmin Bhavan will be built with 31 lakhs, arrangements will be made for education

राकेश यादव (केसली) सागर जिले के केसली विकासखण्ड मुख्यालय पर विधायक निधि मद से निर्मित हो रहा सामुदायिक ब्राम्हण भवन अब 11 लाख के स्थान पर 31 लाख लागत से निर्मित होगा। जिसमें पठन-पाठन की व्यवस्था के साथ ही भगवान परशुराम की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।

उक्त बात क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने भवन के भूमिपूजन के अवसर पर कही। उन्होने कहा कि भवन के सौन्दर्यीकरण में कोई कसर नही छोड़ेंगे।

विगत शुक्रवार को क्षेत्रीय पिधायक हर्ष यादव केसली विकासखण्ड मुख्यालय पर विधायक निधि मद से 11 लाख की लागत से निर्मित किये जा रहे ब्राम्हण भवन का भूमि पूजन के लिए पहुँचे थे। इस अवसर पर उन्होने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हर्ष यादव ने कहा कि हमारे आराध्य ब्राम्हणों की मांग पर विधायक निधि मद से सामुदायिक ब्राम्हण भवन बनने के लिए 11 लाख की राशि दी थी परंतु इस बात की आवश्यकता है कि एक वृहद भवन का निर्माण हो। जिसमें ब्राम्हण बालकों के लिए छात्रावास भी हो जिसमें रहकर वह पठन-पाठन कर सकें एवं भगवान परशुराम जी की प्रतिमा स्थापित हो। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक द्वारा 21 लाख की राशि देने की घोषणा की गई।

उन्होंने कहा कि समाज में ब्राम्हण हमेशा से पूजनीय हैं अनादिकाल से ब्राह्मणों को पूजा जा रहा है और आज हम जब कोई शुभ कार्य करते हैं तो सबसे पहले ब्राम्हण पंडित के पास जाते हैं। जन्म से लेकर मृत्यु तक ब्राह्मण पंडित के बिना कुछ नहीं होता इसलिए ब्राह्मण हमेशा पूजनीय रहेगा।

विधायक हर्ष यादव ने अपना खुद का स्वागत ना कराते हुए ब्राह्मणों का माला पहनाकर एवं फूलों की वर्षा कर स्वागत किया एवं आशीर्वाद लिया। ब्राम्हण भवन भूमि पूजन कार्यक्रम में केसली क्षेत्र के समस्त ब्राह्मण बंधु एवं केसली नगर के गणमान्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सर्व ब्राम्हण समाज केसली अध्यक्ष रमाकांत राजोरिया एवं ग्राम पंचायत
केसली उपसरपंच राकेश पप्पू दुबे ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विप्र बंधु एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*