बीकेपी कालेज देवरी में ‘परख’ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Organization of 'Parakh' talent felicitation ceremony at BKP College Deori.
Organization of 'Parakh' talent felicitation ceremony at BKP College Deori.

(देवरीकलाँ) देवरी नगर के उच्च शिक्षा संस्थान पंडित बृजकिशोर पटेरिया महाविद्यालय में शुक्रवार को परख प्रतिभा सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 600 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह ठाकुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सागर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। सरस्वती वंदना के उपरांत आरंभ हुए सम्मान समारोह में महाविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत 600 से अधिक छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि सम्मानित व पुरस्कृत होना बड़े गौरव की बात होती है।

कोविड वैक्सीन कोवीशील्ड पर उठे सवाल, कंपनी ने दुष्प्रभावों की संभावना को स्वीकारा

यह मुकाम लगन, कड़ी मेहनत, जिद व जुनून से मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियो को बधाई देते हुए कहा कि अभी तो आप सभी को आसमान की उंचाईयां तय करनी है। इसलिए चुनौती भरे रास्तों में अवसरों का फायदा लेकर बुलंदियां छुंए और शिक्षित व संस्कारित होकर समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। कार्यक्रम में आस एक उम्मीद सामाजिक संस्था के अध्यक्ष संजय बृजपुरिया ने बच्चों को शुभकानायें देते हुए उनसे बढ़ती सडक दुर्घटनाओं ध्यान में रखकर बचाव हेतु सावधानी से गाडी चलाने का आग्रह किया।

इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम चुनाव मैदान से भागे, भाजपा में शामिल

बीकेपी कालेज के संचालक डॉ अवनीश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन आवश्यक है, उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हे सम्मानित करने से उनमें आत्मविश्वास बढता है। कार्यक्रम में बीईओ अजय नगरिया,श्रीमती डॉ विवेचना मिश्रा एवं अन्य लोगों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए।कार्यक्रम का संचालन शिवम शर्मा द्वारा किया गया,सुनील दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

फौजी बाबा सबसे गरीब लोकसभा प्रत्याशी, मंदिर में निवास साईकिल से प्रचार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*