लाड़ली बहना योजना के स्वीकृत पत्र वितरण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट

सागर की ग्राम पंचायत रगोली का मामला सरपंच पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

(बुन्देली बाबू सागर) सागर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रगोली में लाड़ली बहना योजना के स्वीकृत पत्र वितरण को लेकर सरंपच पति एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में विवाद हुआ जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की रिर्पोट पर आरोपी सरपंच
पति के विरूद्ध सानौधा पुलिस थाने में शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेवा पति लखनलाल लोधी उम्र 48 साल निवासी ग्राम रगोली ने थाने आकर शिकायत थी जिसमें बताया गया था कि वहं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-99 ग्राम रगोली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ है विगत 8 जून को ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्राम सभा चल रही थी। जिसमें लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण कार्यक्रम चल रहा था।

तभी ग्राम पंचायत रगोली की सरपंच सरोजरानी लोधी के पति मनोज लोधी आए। वह मेरे आंगनबाड़ी केंद्र के लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र उठाकर आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-100 की महिलाओं को बांटने लगे। जिस पर उन्हें कहा कि आप आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-99 के स्वीकृति पत्र आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-100 के हितग्राहियों को गलत बांट रहे हो यह उनके कार्ड नहीं हैं।

इसी बात पर मनोज लोधी भड़क उठे और बोले कि तुम मुझे जानती नहीं हो। मैं गांव की सरपंच सरोजरानी का पति हूं। तुम्हें अभी सुधार दूंगा। इसी दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर दी। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को चोट आई। विवाद होते देख ग्रामीणों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेवाबाई लोधी की शिकायत पर सानौधा थाना पुलिस ने सरपंच पति मनोज लोधी के खिलाफ धारा 353, 332 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*