सागर पुलिस अधीक्षक ने चोरी के मामले लापरवाह 9 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

कार्रवाई में सागर शहर के केन्ट एवं कोतवाली थाने के अधिकारी शामिल

Sagar Superintendent of Police suspended 9 negligent police personnel in theft case.
Sagar Superintendent of Police suspended 9 negligent police personnel in theft case.

(बुन्देली बाबू) सागर पुलिस अधीक्षक ने चोरी के मामले में तत्काल कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने वाले शहर के दो थानों में पदस्थ 4 एएसआई समेत 9 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा सभी निलंबित कर्मचारियों को रक्षित केंद्र में संबद्ध किया गया है। जिन्हे प्रत्येक गणना एवं परेड में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।

सागर पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुसार 12-13 जनवरी की दरम्यानी रात सागर शहर की डॉ. नाचनदास वाली गली में स्थित फरियादी संतोष जैन के सूने मकान में चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें चोर मकान से सोने-चांदी के गहने ले गए थे। इसी चोरी के घटनाक्रम की सूचना पर तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर एसपी तिवारी ने एक्शन लिया है।

इन पर गिरी निलंबन की गाज
उन्होंने घटनाक्रम में कोतवाली थाना के चीता मोबाइल में कार्यरत कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्राणेश, संदीप, आरक्षक मूलचंद्र, दिनेश ठाकुर और थाना कैंट की एफआरवी में कार्यरत एएसआई रामराज सोनकर व कार्यवाहक एएसआई मो. शाहिद को अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में उक्त घटनाक्रम में तत्काल कार्रवाई नहीं करने में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

इसके अलावा प्रधान आरक्षक लेखक जयराम रोहितास, शिफ्ट गश्त प्रभारी कार्यवाहक एएसआई सुरेशचंद्र मिश्रा, शहर प्रभात गश्त प्रभारी कार्यवाहक एएसआई श्रीधर अहिरवार थाना कैंट को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में सभी को रक्षित केंद्र में संबद्ध किया गया है। रक्षित केंद्र की प्रत्येक गणना व परेड में निलंबित पुलिसकर्मियों को उपस्थित रहना होगा। बिना अनुमति के निलंबित कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*