कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने संभागीय एवं जिला अधिकारियों से की चर्चा

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में ली जानकारी

Cabinet Minister Govind Rajput discussed with divisional and district officials.
Cabinet Minister Govind Rajput discussed with divisional and district officials.

(सागर) प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में संभागीय एवं जिला अधिकारियों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए उनसे भारत संकल्प यात्रा सहित केंद्र एवं मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक पत्र हितकारी को लाभान्वित किया जाए।

मंत्री राजपूत ने अधिकारियों से कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरो मे स्वास्थ्य विभाग एवं जिले के अन्य विभागों की कर्मचारियों द्वारा शिविर में अपने स्टाल लगाए जाएं एवं अधिक से अधिक अवगत किया जाए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे मंत्री मंत्री राजपूत ने निर्देश दिए की सीख रही मोहन यादव सागर प्रवास पर रहेंगे. जिसके तहत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे मुख्यमंत्री डॉ यादव विकसित संकल्प यात्रा की शिविरो में भी पहुंचेंगे जहां संबंधित हितग्राहियों से चर्चा करेंगे।

मंत्री राजपूत ने कानून व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। चर्चा में संभाग की कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महा निरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा , डीआईजी श्री सुनील कुमार जैन,कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, , नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला संभागीय जनसंपर्क कार्यालय की ओर से श्री मनोज नेमा मौजूद थे।

अधिकारियों ने पुष्प कुछ भेंट कर दी शुभकामनाएं
नवनियुक्त खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत से आज संभाग और जिले के अनेक अधिकारियों ने भेंट कर बधाई दी। सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महा निरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा , डीआईजी श्री सुनील कुमार जैन,कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, , नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने उनके निवास कार्यालय पर जाकर पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं बधाई दी।

इस अवसर पर संभागीय जनसंपर्क कार्यालय की ओर से श्री मनोज नेमा ने भी पुष्पगुच्छ भेंटकर कर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री राजपूत को बधाई शुभकामनाएं दी। सभी संभागीय एवं जिला अधिकारियों द्वारा श्री राजपूत को नए वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जिले की स्थिति के संबंध में जानकारी प्रदान की।

प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाऐं
मध्य प्रदेश शासन के खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक विभाग के मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने 1 जनवरी नववर्ष के अवसर पर संपूर्ण प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह वर्ष 2024 अपने आप में अभूतपूर्व है क्योंकि इस वर्ष 500 वर्ष से इंतजार कर रहे राम मंदिर मैं भगवान राम को विराजने का इंतजार कर रहे थे।

यह इंतजार की घड़ी अब खत्म हुई और 22 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विधि विधान एवं पूरी पूजा अर्चना के साथ भगवान राम मंदिर का लोकार्पण करेंगे। मंत्री श्री राजपूत ने संपूर्ण प्रदेशवासियों के साथ-साथ सुरखी एवं सागर वासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*