नौकरी के बदले लड़कियो से रात गुजारने की मांग करने वाला बीज निगम अफसर गिरप्तार, पुलिस ने जलूस निकाला

ग्वालियर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई भोपाल से किया गिरप्तार, विभाग ने किया बर्खास्त

Seed Corporation officer who demanded girls to spend the night in exchange of job arrested, police took out a procession.
Seed Corporation officer who demanded girls to spend the night in exchange of job arrested, police took out a procession.

(बुन्देली बाबू) ग्वालियर जिले में बीज विकास निगम में संविदा पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी युवतियों से नौकरी के बदले रात गुजारने की मांग करने वाले अधिकारी को क्राइम ब्रांच ग्वालियरकी टीम ने भोपाल से गिरप्तार कर लिया है। गिरप्तारी के बाद आरोपी का जूलूस निकाला गया। विभाग द्वारा आरोपित को पूर्व में ही बर्खास्त किये जाने की कार्रवाई की गई है।

बीज निगम में संविदा पद के लिए इंटरव्यू देने गई युवतियों के साथ नियुक्ति प्रक्रिया के पैनल में शामिल प्रोडक्शन असिस्टेंटस संजीव कुमार तंतुवे द्वारा एक रात साथ बिताने की मांग की गई थी जिसके संबंध में पीड़ितों द्वारा शिकायत की गई थी। जिसके बाद मामला तूल पकड़ने पर विभाग आरोपी अफसर को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही मध्यप्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने शोकॉज नोटिस भी दिया है।

पीड़ित छात्रा ने की थी शिकायत
बीज निगम अधिकारी द्वारा की गई इस घिनोनी हरकत के बाद मामले में पीड़ित छात्रा द्वारा विगत आठ जनवरी ग्वालियर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद आरोपी संजीव कुमार पर मामला दर्ज कर मोबाइल जब्त कर लिया है। आरोपी ने क्राइम ब्रांच के सामने अपनी गलती कबूल कर ली है। डीएसपी क्राइम शियाज केएम ने बताया, बीज विकास निगम में संविदा भर्ती के लिए तीन जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय में इंटरव्यू रखे गए थे। इसमें पीड़ित छात्रा सहित कई प्रतिभागी इंटरव्यू देने आए थे। इंटरव्यू पैनल में भोपाल से आया आरोपी संजीव कुमार भी शामिल था। इंटरव्यू के कुछ घंटे बाद छात्रा को आरोपी ने कॉल किया और बात करने के बाद फोन कट कर दिया। फिर वॉट्सएप से मैसेज कर यह गंदी डिमांड उसके सामने रखी। शिकायतकर्ता ने क्राइम ब्रांच को बताया कि आरोपी ने ठीक ऐसे ही मैसेज उसकी दो बैचमेट को भी भेजे थे।

आरोपी विरूद्ध प्रकरण दर्ज
क्राइम ब्रांच ने धारा 354-ए के तहत आरोपी पर मामला दर्ज किया है। यह नोटिसेबल अपराध है। क्राइम ब्रांच ने 10 जनवरी को आरोपी को राउंडअप कर नोटिसेबल अपराध होने की वजह से नोटिस देकर छोड़ दिया था। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी ने तीन जनवरी को मोबाइल नंबर 7440506634 से छात्रा को कॉल किया। नाम बताते हुए इंटरव्यू के बारे में चर्चा की। फिर आरोपी बोला, मुझे प्यार चाहिए बस एक बार, बार-बार नहीं बोलूंगा। फिर वॉट्सएप पर मैसेज कर गंदी डिमांड रखी।

वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर रखी गंदी डिमांड
पीड़ित छात्रा ने क्राइम ब्रांच को बताया मैं ग्वालियर के कॉलेज में पढ़ती हूं। तीन जनवरी को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट सेल में मप्र राज्य बीज निगम ने मेरा जॉब इंटरव्यू करवाया था। इंटरव्यू के कुछ घंटों बाद मुझे कॉल और वॉट्सएप मैसेज आने लगे। कॉल करने वाले ने मुझसे कहा कि वो इंटरव्यू पैनल से है, उसने मेरा इंटरव्यू लिया है। वॉट्सएप पर कहा कि मैं आपका सेलेक्शन करवा सकता हूं, लेकिन इससे उसका क्या फायदा होगा। मुझसे कॉल पर बात करने की मांग की।

कॉल पर उसने मेरा बैकग्राउंड और पर्सनल डिटेल जानी और जॉब के बदले सेक्स की डिमांड रखी। मुझे तत्काल एक घंटे में हां या न बताने के लिए कहा। यह मेरे अलावा दो और लड़कियों के साथ हुआ। वह भी मेरे कॉलेज की छात्रा हैं। हमारे पास उसकी कॉल रिकॉर्डिंग और वॉट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट हैं। परेशान छात्रा ने उसके साथ इंटरव्यू देने पहुंची दो अन्य छात्राओं से बात की, तो पता चला कि उनके पास भी इसी तरह नौकरी के बदले इज्जत की डिमांड की गई है। परेशान छात्राएं ने अपनी तकलीफ साझा की और उसके बाद शिकायत करना तय किया। इसके बाद छात्राएं क्राइम ब्रांच पहुंचीं और शिकायत की।

आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया था
डीएसपी क्राइम नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच को अमर सिंह सिकरवार को जिम्मेदारी दी। जांच की तो पता चला कि छात्राओं से अनैतिक मांग करने वाला आरोपी सिवनी का संजीव कुमार है। इसका पता चलते ही टीम ने आरोपी की तलाश में दबिश दी और आरोपी को भोपाल से गिरप्तार किया गया है। गिरप्तारी के बाद आरोपी को पुलिस द्वारा सड़क पर पैदल चलते हुए ले जाया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों से घिरे आरोपी को देखने के लिए सड़क पर भीड़ दिखी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*