(बुन्देली बाबू) सागर जिले के देवरी तहसील में स्थित अतिशय क्षेत्र शांतिधाम बीना बारहा में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले वार्षिक मेला का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। 3 दिवसों तक चलने वाले इस मेले में सुबह, सायं एवं रात्रि की पालियों में धार्मिक अनुष्ठान एवं सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित होंगे। पूर्व परंपरा के अनुसार ध्वजारोहण कर्ता पूर्व विधायक सुनील जैन द्वारा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकेश जैन ढाना, विशिष्ट अतिथि राकेश जैन चांदपुर थे।
इस अवसर पर ध्वाजारोहणकर्ता पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि मेला संस्कृति हमेशा जीवित रहना चाहिए वर्षों पूर्व से यह परंपरा बीना जी में जारी है और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के समाज और गैर समाज के लोग मेला में आकर के एक दूसरे से मिलते हैं और मंदिर के दर्शन कर धर्म लाभ लेते हैं। 30 दिसम्बर से आरंभ हुआ मेला नये वर्ष में 1 जनवरी तक जारी रहेगा जिसमें देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालु धर्मलाभ लेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सागर जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद इस क्षेत्र का कायाकल्प हो गया है और विश्व और भारत के इतिहास में जैन तीर्थ क्षेत्रों में बीना बारह क्षेत्र का नाम इतिहास में अमर हो गया है जैन समाज के लोग इस क्षेत्र पर हमेशा दर्शनों के लिए आते हैं और अब तो इस क्षेत्र में जैन समाज के लोगों के द्वारा शादी विवाह भी यहां पर किये जा रहे है यह सुखद है मेला संस्कृति भी समाज के लिए अच्छी बात है एक दूसरे के बीच आमने-सामने मिलन जुलन होता है इससे लोगों में और सौहार्द बढ़ती है।
बीना जी क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष अलकेश जैन ने बताया की तीन दिवसीय मेले कि शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। और दूसरे दिन विधान होगा और 1 जनवरी को शांतिनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से आयोजित किया गया है। बीना जी में सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन शीला जैन प्रेमचंद जैन गंजबासौदा की ओर से चल रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राकेश जैन चांदपुर थे इस अवसर पर सभी अतिथियों का सम्मान अनिल जैन सोधिया, रजनीश जैन अध्यक्ष देवरी जैन समाज, नरेश सोधिया, दिनेश सोधिया, संजय चौबे, राकेश छुल्ला, सुरेंद्र नायक , चंदू जैन आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन विनीत जैन ने किया विधान पंडित कमल जैन कर्रापुर ने कराया जबकि सिद्धचक्र विधान ब्रह्मचारी राजेश भैया टडा के द्वारा कराया जा रहा है।
वार्षिक मेले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
मेले के द्वितीय दिवस सुबह से ही भगवान आदिनाथ मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से आये श्रद्धालुओं ने देवश्री के महामस्तकाभिषेक एवं वृहद शांतिधारा का धर्मलाभ अर्जन किया। दोपहर शांति विधान का आयोजन किया गया।
Leave a Reply