चुनाव के पहले शिवराज का युवाओं पर बड़ा दांव मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना

प्रथम चरण में 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षण के साथ मिलेगा 8 से 10 हजार रूपये स्टाइ फंड

Shivraj's big bet on the youth before the election, Chief Minister's learn-earn scheme
Shivraj's big bet on the youth before the election, Chief Minister's learn-earn scheme

(बुन्देली बाबू डेस्क) मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को अपने पाले में लाने के लिए एक बड़ा दांव खेल दिया है, चुनावी बिसात पर सधी हुई चालों के लिए पहचाने वाले शिवराज ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लांच कर सभी को चौका दिया है। इस योजना के प्रारंभिक चरण में प्रदेश के 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही स्टाइ फंड के रूप में 8 से 10 हजार रूपये दिये जाने की तैयारी है।

मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में राज्य सरकार ने युवाओं के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिया है। सरकार ने प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोडने के लिए तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना की जगह नई योजना

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना को लागू करने की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। राज्य सरकार रोजगार के लिए अनेकों प्रयास कर रही है एक लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। स्व-रोजगार के हमारे प्रयास निरंतर जारी हैं। प्रतिमाह रोजगार दिवस किया जा रहा है। हमारा संकल्प है कि युवाओं को बेरोजगार नहीं रहने देंगे। इस उद्देश्य से युवाओं को रोजगार के लिए कौशल सिखाने नई योजना लागू की जा रही है। युवाओं को कौशल सीखने के साथ भुगतान भी किया जाएगा। कौशल प्रशिक्षण के लिए कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोडा जाएगा। बेरोजगारी भत्ता बेमानी है, नई योजनाए युवाओं में क्षमता संवर्धन कर उन्हें पंख देने की योजना है। जिससे वे खुले आसमान में ऊँची उडान भर सकें और उन्हें रोजगार, प्रगति और विकास के नित नए अवसर मिलें। एक अगस्त से युवा कार्य आरंभ कर देंगे।

MP Seekho Kamao yojana मध्यप्रदेश में बीजेपी महिलाओं के बाद युवाओं को साधने में लगी है। आज युवाओं के लिए खुशखबरी देते हुए शिवराज कैबिनेट में ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’ (Chief Minister Learn-Earn Scheme) पर मुहर लगा दी है। अब इसका नाम बदलकर ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ (Chief Minister Learn-Earn Scheme) कर दिया गया है। इस योजना में युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान 8 से 10 हजार रुपए तक दिए जाएंगे। जिसजे रजिस्ट्रेशन 15 जून से शुरू होंगे।

क्या है सीखो कमाओ योजना MP Seekho Kamao yojana

  • 12 पास, ITI , UG , PG के युवा पात्र होंगे।
  • करीब 700 अलग-अलग क्षेत्र में युवाओं को लाभ मिलेगा।
  • लर्न एंड अर्न योजना का लाभ मिलेगा।
  • काम सीखने के बदले बच्चों को पैसा दिया जाएगा।
  • 12वीं पास को 8 हजार रुपए प्रति महीने दिया जाएगा।
  • ITI वालों को 8 हजार 500 रुपये महीने दिया जाएगा।
  • डिप्लोमा करनेवालों को 9 हजार रुपये महीने दिया जाएगा।
  • इससे ऊपर वालों को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा।
  • 15 जून से युवाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
  • 1 अगस्त से बच्चों का काम करना शुरू जाएगा।

1 लाख युवाओं से होगी शुरूआत MP Seekho Kamao yojana

‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ की जानकारी विशेष कैबिनेट में दी गई है। (Chief Minister Learn-Earn Scheme) इसमें शुरूआती दौर में 1 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा। ये योजना 18 से 29 साल के उन युवाओं के लिए बनाई गई है। जो 12वीं, आईटीआई पास कर चुके हैं। जिसके लिए 8 से 10 हजार रुपए तक स्टाइफंड दिया जाएगा।

बेरोजगारी भत्ता देने से बेहतर MP Seekho Kamao yojna

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता देना बेमानी है। इस वजह से हम बैसाखी नहीं बल्कि उड़ने के लिए पंख दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजना में काम सीखने के बदले पैसा दिया जाएगा। इस योजना के 18 से 29 साल के उन छात्रों को मौका मिलेगा जो 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*