(बुन्देली बाबू डेस्क) मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले शुरू हुई चुनावी सियासत में शह और मात का खेल आरंभ हो गया है, प्रदेश के बदनावर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 100 यूनिट बिजली बिल माफ करने और 200 यूनिट बिजली बिल को हाफ किये जाने की बात कही।
इस मौके पर उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तीखे प्रहार किये और उन्हे झूट और भाषण की मशीन, और भूमिपूजन मुख्यमंत्री भी कहा।
मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी प्रदेश के धार जिले के बदनवार पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए वादा किया कि आगामी विधानसभा में कांग्रेस की सरकार आने पर 100 यूनिट बिजली माफ कर दी जाएगी और 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ कर दिया जाएगा.
अपने भाषण के दौरान शांत रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ काफी आक्रोश में दिखे अपने भाषण के दौरान उन्होने कहा कि मैं शिवराज सिंह जी से पूछता हूं कि आपने दिया क्या है ? शिवराज जी आपने महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार और भर्ती घोटाला दिया।…शिवराज जी अब घोषणा मशीन बन गए हैं। ये झूठ और भाषण की मशीन हैं।
ये अब मुख्यमंत्री नहीं हैं, ये अब भूमिपूजन मंत्री हैं। शिवराज सिंह जी को हमारा भटकता नौजवान और दुखी किसान नहीं दिखता। उन्होने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 100 यूनिट माफ होंगे और 200 यूनिट का बिल हाफ होगा। उन्होने कहा कि आज मध्य प्रदेश की बहुत बड़ी आवश्यकता है कि आर्थिक गतिविधि बढ़े।
आर्थिक गतिविधि तभी बढ़ेगी जब हम किसानों और जनता की मदद करेंगे। 3 लाख 30 करोड़ का कर्जा लिया है जिसे चुकाने के लिए और कर्जा लेना पड़ेगा, पर इसका उपयोग क्या हुआ ? क्या इससे पेंशनरों को लाभ हुआ ? इन पैसों के बड़े-बड़े ठेके दिए गए
पूर्व सीएम ने बिजली के बिल माफ करने के अपने वादे पर कहा कि हम झूठी घोषणाएं नहीं करते, हम तो वचन देने हैं और उसे पूरा करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने तत्कालीन कांग्रेस सरकार में 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने का वचन दिया था, जिसे पूरा किया था. हमारे दिलो दिमाग में समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त और सुदृढ़ बनाने की सोच है.
कमलनाथ ने कहा कि यदि आम लोगों को 100 यूनिट बिजली बिल से राहत मिलेगी तो गरीब, आदिवासी, किसान सशक्त बनेंगे. इससे उनके खरीदने की क्षमता बढ़ेगी और गांव की किराने की दुकान भी चलेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के जरिये किए गए इस वादे ने प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा कर दी.
रसोई गैस की कीमतों को लेकर भी कर चुके हैं वादा- कमलनाथ
बिजली बिल की माफी की घोषणा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ये योजना सब के लिए है. इससे आम लोगों को बिजली के बिल की मार से छुटकारा मिलेगा. इससे पहले मार्च माह में नरसिंहपुर में एक पब्लिक मीटिंग में भी कलनाथ में रसोई गैस के सिलिंडर 500 रुपये में देने का वादा किया था. जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार पर निशान साधते हुए कलनाथ ने कहा कि बीजेपी धर्म को राजनीतिक मंच पर ले आई है.
Leave a Reply