राकेश यादव (देवरीकलाँ) जिले के केसली पुलिस थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की कार्यप्रणाली इन दिनो चर्चाओं में है, कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि वह ग्रामीणों पर द्वेष पूर्ण कार्रवाई कर रहे और भृष्टाचार में संलिप्त है। इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीओपी देवरी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
केसली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में आये काग्रेस कार्यकर्ताओं ने विगत शनिवार को अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय पहुँचकर एसडीओपी पूजा शर्मा को एक ज्ञापन सौपा, सौपा में कहा गया कि केसली पुलिस द्वारा द्वेष भावना या षड़यंत्रपूर्वक निर्दोष लोगों को फँसाकर पैसे की मांग की जा रही है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक द्वारा विगत दिवसों में एक डंफर को रोककर झूठी कार्रवाई करने एवं पैसे की मांग किये जाने सबंधी आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाने के बाद भी मामले में विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई है।
जिसके चलते उसके द्वारा द्वेष पूर्ण कार्रवाई कर आबकारी अधिनियम के झूठे प्रकरण दर्ज किये गये है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि संबंधित प्रधान आरक्षक द्वारा सभ्रांत नागरिकों को थाने में बुलाकर गाली गलौच कर अपमानित किया जाता है उक्त संबंध में कई शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नही हो सकी है।
ज्ञापन में बताया गया कि जिला अधिकारियों द्वारा शिकायतों के बाद उक्त प्रधान आरक्षक को स्थानांतरित किया गया था परंतु स्थानांतरण के 2 माह बाद भी वह थाने में ही पदस्थ रहकर शिकायतकर्ताओं को डराने धमकाने का कार्य कर रहा है। मामले में निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई की मांग की गई।
यह पहला अवसर है जब किसी पुलिस अधिकारी विशेष के विरूद्ध सामूहिक ज्ञापन देकर गंभीर आरोप लगाये गये है, मामले कांग्रेस द्वारा कार्रवाई के आभाव में आंदोलन की भी तैयारी की गई है।
इस संबंध में एसडीओपी देवरी पूजा शर्मा का कहना है कि ब्लाक कांग्रेस द्वारा केसली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की संदिग्ध कार्रवाई को लेकर गंभीर आरोप लगाये गये है जिनकी जांच कराई जाएगी, ज्ञापन में कई घटनाक्रमों की जानकारी दी गई है मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
Leave a Reply