मारूति कार और मोटर बाईक में भिडंत में 1 की मौत 1 घायल

देवरी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 चीमाढाना गांव की घटना

1 dead, 1 injured in a collision between a Maruti car and a motorbike
1 dead, 1 injured in a collision between a Maruti car and a motorbike

मुवीन खान (देवरीकलाँ) देवरी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ग्राम चीमाढाना के समीप विगत शुक्रवार सायं लगभग 7 बजे तेज रप्तार मारूति कार ने सड़क पार कर रहे बाईक सवारों को टक्कर मार दी जिससे बाईक चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके साथ सवार युवक को गंभीर चोटों के चलते चिकित्सालय उपचार किया जा रहा है। मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर विवेचना की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक चालक रूपसींग पिता बाबूलाल गौड़ 40 वर्ष थाना अंतर्गत ग्राम सेंदवारा का निवासी है जो अपने भांजे राजेश पिता रामप्रसाद गौड़ 26 वर्ष के साथ बाईक से वापिस घर लौट रहा था।

उसी दौरान सड़क पार करते समय सागर की ओर से आ रही तेज रप्तार मारूति एक्सएल 6 क्रमांक टीएस 05 एफ पी 1134 ने लापरवाही पूर्वक चालन कर उसे टक्कर मार दी जिससे बाईक चालक वाहन सहित उछलकर लगभग 20 फीट दूर जा गिरे जिससे आई चोटों के कारण बाईक चालक की मौके पर मौत हो गई एवं सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

टक्कर के बाद अनियंत्रित कार सड़क की पटरी से उतर गई। कार में सवार छोटे बच्चों एवं महिलाओं को कोई चोटे नही आई है। सूचना के बाद पहुँची 108 सेवा द्वारा घायल को देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर मारूतिकार को अभिरक्षा में रखा गया है। मृतक के शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौपा गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनायें बड़ी

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर वाहन दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है मामले में संबंधित विभाग एनएचएआई द्वारा सुरक्षा मानकों को लेकर समीक्षा का आभाव बना हुआ है। देवरी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग एक दर्जन स्थान दुर्घटना संवेदी क्षेत्र है जिनकों लेकर विभाग द्वारा सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाना आवश्यक है परंतु उक्त स्थानों पर विभाग द्वारा साईन बोर्ड, रिफलेक्टर, स्पीड ब्रेकर सहित विद्युत संकेतक लाईटे का आभाव बना हुआ है। विभाग द्वारा कुछ स्थानों पर लगाई गई लाईटों एवं संकेतक भी निगरानी के आभाव में अनुपयोंगी बने हुए है। मामले में कारआमद कार्रवाई आवश्यक है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*