खेत की मचान से किसान के बेटे का आसमानी सफर, बनना चाहता है डॉक्टर

एमपी बोर्ड के 12वी परीक्षा परिणामों में छतरपुर के विकास द्विवेदी अव्वल

Sky journey of farmer's son from farm scaffolding, wants to become a doctor
Sky journey of farmer's son from farm scaffolding, wants to become a doctor

(बुन्देली बाबू डेस्क) बुन्देलखण्ड इलाके के छतरपुर जिले के लवकुश नगर निवासी विकास द्विवेदी ने मप्र बोर्ड की 12वीं के घोषित परीक्षा परिणामों में जीव विज्ञान संकाय में मध्यप्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। सौरभ के पिता पेशे से कृषक है और उसी से परिवार की गुजर बसर होती है।

अपने खाली समय में वह पिता के साथ खेत में काम करता है रात में फसलों की रखवाली भी करता है। खेत की मचान से 17 वर्षीय युवा की हसरतों का आसमानी सफर किसी विस्मय से कम नही है, अपनी अथक लगन से पिता की उम्मीदों को हरा भरा बनाने वाले विकास का लक्ष्य डॉक्टर बनना है। उसकी इस सफलता के बाद उसके घर शुभकामनाऐं देने वालों का मेला लगा है जिले के कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने उसकी इस सफलता के लिए बधाई दी है।

विकास द्विवेदी लवकुश नगर निवासी देवेन्द्र द्विवेदी का द्वितीय पुत्र है, उसका बड़ा भाई विवेक दुबे बीएससी का छात्र है। उसके परिवार में माता-पिता एवं भाई के साथ उसकी 85 वर्षीय दादी है। परिवार की आय का जरिया कृषि है जिसके लिए उसके माता-पिता और दोनो भाई पसीना बहाते है। संसाधनों से महरूम विकास ने अपनी सफलता से उन मिथको को तोड़ दिया जो कामयाबी में संसाधनों को एक ठोस वजह बताते है। उसने अपने बुलंद इरादों के जरिये आज की पीढ़ी के सामने लगन और मेहनत से सफलता के सोपान प्राप्त करने की राह दिखाई है। अपनी नियमित पढ़ाई के जरिये उसने 491 अंक प्राप्त कर पूरे मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले की शोहरत में चार चांद लगा दिये।

खेतों में बहाया पसीना अब बनना चाहता है डॉक्टर

विकास का कहना है कि उसके माता-पिता किसान हैं और खेती किसानी से उसका और उसके परिवार का गुजर होता है। वह भी खेतों पर जाकर अपने माता-पिता के साथ किसानी करता है। वह खेतों में बोवनी और कटाई के टाइम पर परिवार के साथ खेतों में काम करता है यहां तक कि जरूरत पड़ने पर रात में खेतों में बसई रखवाली करता है। इस दौरान वह वहां (खेतों) में भी पढ़ाई करता है। विकाश की शुरुआती शिक्षा दीक्षा यहीं लवकुशनगर से हुई है। विकाश की मानें तो वह आगे चलकर
डॉक्टर बनना चाहता है।

mp board 12th result 2023 link

http://mpresults.nic.in/mpbse/HSSC12_23/HSSC_2023-XII.htm 

Mpresults.nic.in

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*