(बुन्देली डेस्क) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को देश और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर शोहरत दिलाने वाली मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना इन दिनो प्रशासनिक लापरवाही के कारण सामने आ रहे विवादो के कारण चर्चा में है। ताजा मामला झाबुआ जिले के थांदला का है जहाँ आयोजित कन्या विवाह योजना के सम्मेलन का उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअली किया गया था। सम्मेलन में दुल्हनों को आयोजको द्वारा दिये गये मेकअप बॉक्स में गर्भनिरोधक गोलिया और कांडम पाये गये
जिसके बाद विवाद आरंभ हो गया मामले को लेकर हितग्राहियों के परिजन नाराज है तो विपक्ष जमकर सवाल उठा रहा है।
योजना को लेकर विवाद का यही पहला अवसर नही है इसके पूर्व डिंडोरी में योजना की हितग्राही दुल्हनों के प्रिंगनेंसी टेस्ट की बात सामने आई थी जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ था। वही सागर जिले के केसली में आयोजन दिवस में ही 80 जोड़ों के
पंजीयन रद्ध करने के कारण वह आयोजन स्थल पर ही धरने पर बैठ गये थे । मामले भृष्टचार के आरोपों के चलते जनपद के एक बाबू को भी निलंबित किया गया था।
प्रदेश भर से एक के बाद एक सामने आये मामलों ने शिवराज सरकार की सबसे जनप्रिय योजना को विवादों और भृष्टाचार का केन्द्र बना दिया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग मप्र शासन द्वारा झाबुआ जिले की जनपद पंचायत थांदला के माध्यम से सोमवार को थांदला शहर के दशहरा मैदान पर अंचल के 296 जोड़ों का विवाह कराया गया। समारोह में दुल्हन के मेकअप बॉक्स में गर्भ निरोधक गोलियों के साथ कंडोम के पैकेट भी वितरित किए गए। इसे लेकर थांदला के कुछ नागरिकों ने जनसुनवाई में शिकायत की। नागरिकों का कहना है कि कार्यक्रम में कई अनियमितता सामने आई हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए। मामले को लेकर वर एवं वधु के परिजनों भी जमकर हंगामा मचाया गया था।
वर्चुअली शामिल हुए थे मुख्यमंत्री
झाबुआ के थांदला में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअल शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। परंतु आयोजनस्थल पर अव्यवस्था को लेकर खूब हंगामा हुआ, आयोजन में अधिकांश जोड़े भरी गर्मी में दो घंटे से अधिक समय तक धूप में बैठे रहे। वहीं अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर माहौल गरमाया रहा। इधर अधिकारी एक दिन पूर्व रात में आए तूफान को दोष देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।
मेकअप बॉक्स में मिली परिवार नियोजन सामग्री
वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हितग्राहियों को आयोजकों द्वारा परिवार नियोजन सामग्री प्रदान की गई थी जिसकी पुष्टि अधिकारी स्वयं कर रहे है। मीडियों खबरों के अनुसार सम्मेलन में दुल्हनों को दिये गये मेकअप बॉक्स में को कंडोम के पैकेट व गर्भरोधक गोलियां भी दी गई थी। सामूहिक विवाह में ऐसा मामला पहली बार सामने आया है।
क्या कहते है अधिकारी
इस संबंध में सीएसएमओ डॉ. जीएस ठाकुर का कहना है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नई पहल योजना के तहत कंडोम व गर्भरोधक गोलियां देने की योजना है। इसी के तहत थांदला के कार्यक्रम में इसका वितरण किया गया।
Leave a Reply