अतिक्रमण पर देवरी नगरपालिका सख्त खण्डेराव वार्ड में चली जेसीबी

संकीर्ण कुलिया बन चुके मुख्य मार्ग को कराया अतिक्रमण मुक्त

Deori Municipality strict on encroachment JCB in Khanderao ward
Deori Municipality strict on encroachment JCB in Khanderao ward

(देवरीकलाँ) देवरी नगर में लंबे समय से अतिक्रमण के चलते आवागमन में व्यवधान सहित अन्य विकास संबंधी समस्याओं से जूझ रहे नागरिकों की अतिक्रमण संबंधी शिकायतो पर नगरपालिका प्रशासन ने सख्त रूख अख्तयार कर लिया है। विगत मंगलवार को नपा अमले ने नगर के खण्डेराव वार्ड में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करते हुए 10 से अधिक चिन्हत संरचाओं को ध्वस्त किया।

नगरपालिका सीएमओ ने बताया कि नगर के मुख्यमार्ग पर गन्नी तिराहा से खण्डेराव एवं जवाहर वार्ड को जोड़ने वाली सड़क पर अतिक्रमण के चलते आवागमन बाधित हो रहा था। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के चलते सड़क एवं नाली निर्माण में अवरोध उत्पन्न हो रहा था। जिसके कारण पानी की निकासी न होने के कारण गंदगी से लोग परेशान थे।

लंबे समय से चली आ रही इस अव्यवस्था से परेशान लोगो की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगरपालिका प्रशासन द्वारा खण्डेराव वार्ड में सड़क की माप के उपरांत 10 स्थानों पर अतिक्रमण चिन्हित कर संबंधितों को नोटिस जारी किये गये थे।

परंतु उनके द्वारा भूमि से अपना अतिक्रमण न हटाये जाने पर नगरपालिका द्वारा कार्रवाई कर जेसीबी मशीन से मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया जिस पर नगरपालिका द्वारा नाली खुदाई कर नाली एवं सड़क निर्माण आरंभ किया गया। नगरपालिका इस दौरान नगरपालिका अमला एवं पुलिस बल भी तैनात रहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*