भीम आर्मी ने दिल्ली के साक्षी हत्याकांड के आरोपी का पुतला फूंका

जघन्य हत्याकांड के आरोपी को फांसी की सजा दिये जाने की मांग

Bhim Army burnt the effigy of Delhi Sakchi murder accused
Bhim Army burnt the effigy of Delhi Sakchi murder accused

(देवरीकलाँ) देवरी नगर के नगरपालिका चौराहे पर भीम आर्मी के स्थानीय सदस्यों द्वारा मंगलवार दोपहर दिल्ली में हुए बर्बर साक्षी हत्याकांड के दोषी को फांसी की सजा दिये जाने सहित पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं नौकरी दिये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमा हुए युवकों ने जमकर नारेबाजी की एवं आरोपी का पुतला भी फूंका।

इसके पूर्व महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन में भीम आर्मी देवरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि दिल्ली में विगत 28 मई को हुए इस बर्बर हत्याकांड के आरोपी साहिल खान को फांसी की सजा दी जाए एवं उसका घर गिराया जाए।

ज्ञापन में कहा गया कि घटना के पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जायें ज्ञापन में कहा गया कि आरोपी पर उच्च कार्रवाई करते हुए 1 माह में फांसी की सजा दिलाई जाए अन्यथा भीम आर्मी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर नीरज अहिरवार, गोरेलाल अहिरवार, इमरत, लक्ष्मन, गोपाल, दीपक, अभिषेक, संजय, शिवा, शुभम, गनेश सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*