(सागर) सागर शहर के सिविल थाना क्षेत्र स्थित नेपाल पैलेस इलाके के तीन मंजिला मकान में मंगलवार रात्रि एक महिला एवं उसकी दो बेटियों के शव खून से लथपथ हालात में पाये गये है। घटनास्थल पुलिस कंट्रोल रूम के महज़ कुछ मीटर दूर है। मृतकों की पहचान मकान मालिक विशेष पटैल की पत्नि 32 वर्षीय वंदना पटेल, उनकी 8 वर्षीय बेटी अवंति और 3 वर्षीय बेटी अन्विका के रूप में हुई है। घटना के समय पति घर पर नही थे किरायेदारों की सूचना के बाद उन्हे घटना का पता चला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के मुताबिक विशेष पटेल जिला अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर अपनी सेवाये दे रहे है। उनकी सूचना पर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने घर के अंदर किचिन में मृतिका वंदना एवं उसकी पुत्री अवंति खून से लतपथ पाया। जबकि दूसरी बेटी अन्विका का शव बेडरूम में पलंग के नीचे पाया गया। घटना स्थल के चारों और खून बिखरा हुआ था। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि तीनों की हत्या निर्ममता से की गई है बच्चियों के सिर पर किसी ठोस नुकीले हथियार से प्रहार किए गये है, जबकि वंदना के सिर गंभीर चोट पहुँचाए जाने के बाद उनका गला रेता गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया एवं जांच टीमों द्वारा साक्ष्य एकत्र किये गये है। मामले में पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पड़ौसियों को नही मिली वारदात की आहट
मंगलवार दोपहर से लेकर रात्रि के मध्य हुई इस वारदात को लेकर पड़ोसियों और किरायेदारों का कहना है कि उन्होने किसी प्रकार की कोई आहट नही सुनाई दी। मृतिका के पति का कहना है कि वह सुबह 11 बजे आफिस गया था। बाद में उसके द्वारा दोपहर में घर पर कॉल किया गया था परंतु बात नही हुई, रात्रि में घटना की सूचना मिली।
रात्रि में करीब 10.30 बजे जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने घर का दरवाजा खुला पाया और अंदर जाकर देखा तो उनकी पत्नी वंदना और बड़ी बेटी अवंति की लाश किचन में, जबकि छोटी बेटी अन्विका की लाश बेडरूम में पड़ी थी। प्रारंभिक जांच में ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि हत्यारे ने हत्या में धारदार हथियार और पेंचकश से वार किये है।
पिता ने किया था फोन
जानकारी के मुताबिक मृतिका का मायका पाटन गांव में है, मृतिका वंदना के भाई चिराग पटेल के मुताबिक मंगलवार दोपहर में लगभग 2 बजे उनके पिता ने दीदी फोन लगाया था। परंतु घंटी जाने के बाद भी कॉल रिसीव नही हुआ। इसके बाद रात्रि में 10.50 बजे जीजा चिराग पटैल का फोन आया जिससे घटना की जानकारी मिली।
पारिवारिक विवाद की बात सामने आई
जिला पुलिस कंट्रोल रूम के समीप हुई इस जघन्य वारदात को लेकर पुलिस विभाग के आला अधिकारी संजीदा है। मामले में घटना से जुड़े सभी पक्षों की जांच की जा रही है, घटना के दौरान किसी प्रकार की आहट, संघर्ष या चीख पुकार न सुने जाने को लेकर भी पुलिस निकटस्थ व्यक्ति की संलिप्तता की संभावाना पर जांच कर रही है। ऐसी चर्चा है कि विशेष पटेल और उसके छोटे भाई प्रवेश के बीच पैसे को लेकर आफसी विवाद था।
लोगो का कहना है कि दोनो भाईयों में पिता के रिटायरमेंट के बाद मिली राशि को लेकर विवाद था। साथ ही जांच में विशेष पटेल पर कर्ज होने की भी बात सामने आई हैं। घटना के बाद रात्रि लगभग 1 बजे आईजी प्रमोद वर्मा घटना स्थल पर पहुँचे, डीआईजी सुनील कुमार, प्रभारी एसपी डॉ. संजीव उईके मामले की जांव में जुटे है। घटना के सुराग जुटाने के लिए पड़ोसियों से पूछताछ के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस को जल्द खुलासे की उम्मीद
पुलिस महकमें के लिए चुनौती बन चुके तीन अंधे कत्लों की गुत्थी सुलझाना भले ही कठिन हो परंतु अधिकारियों
को उम्मीद है कि वह जल्द ही मामले का खुलासा कर देंगे। मामले को लेकर पुलिस द्वारा मृतिका के पति, देवर सहित अन्य व्यक्ति से पूछताछ की गई है। पुलिस घटना के कारणों एवं कातिल तक पहुँचने के लिए पुलिस मशक्कत कर रही है।
Leave a Reply