पैसे लेकर छोड़ दी पकड़ी गई अवैध शराब, जांच के बाद टीआई सहित 4 सस्पेंड

मालथौन थाने का मामला पुलिस अधीक्षक सागर ने की कार्रवाई

Illegal liquor caught and released after taking money, 4 suspended including TI after investigation
Illegal liquor caught and released after taking money, 4 suspended including TI after investigation

(बुन्देली बाबू डेस्क) सागर जिले में बेलागम शराब तस्करों को पुलिस के संरक्षण के आरोप अक्सर लगते रहते है। परंतु जिले की मालथौन थाना पुलिस के निरीक्षक सहित पुलिस कर्मियों ने तस्करी की जा रही अवैध शराब और तस्करों को पकड़ने क बाद पैसे लेकर छोड़ दिया। मामले में जांच के बाद पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा थाना प्रभारी एवं 3 अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है।

सागर की मालथौन थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब को पकड़ने के बाद पैसे लेकर बगैर कार्रवाई किए आरोपियों को माल सहित छोड़ने की शिकायत मिलते ही एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा मामलेजांच के आदेश दिए थे। जांच में मालथौन थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।

जिसको लेकर एसपी तिवारी ने तत्काल प्रभाव से मालथौन थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया, आरक्षक राजू सिकरवार, भीकम जाटव और कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सुशील चौहान को निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 7 जून को जारी आदेश के अनुसार मामले की जांच एसडीओपी खुरई द्वारा की गई थी जिसमें सामने आया कि घटना दिनांक 22 और 23 मई की रात थाना मालथौन क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन संबंधी सूचना को आरक्षक राजू सिकरवार, आरक्षक भीकम जाटव, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सुशील चौहान और निरीक्षक शकुंतला बामनिया ने सांठगांठ कर दुराशयपूर्वक व भ्रष्ट प्रयोजन से वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान नहीं लाया गया।

साथ ही अवैध शराब परिवहन संबंधी गतिविधि में संलिप्त कथित अपराधी तत्वों, अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों और परिवहन किए जा रहे माल को बचाने के एवज में अवैध धनराशि की मांग की। उक्त राशि नकद व ऑनलाइन ली गई और नियमानुसार कार्रवाई नहीं की गई। प्राथमिक जांच में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत सामने आने पर एसपी तिवारी ने मालथौन थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया, आरक्षक राजू सिकरवार, भीकम जाटव और कार्यवाहक प्रआ सुशील चौहान को निलंबित कर रक्षित केन्द्र संबद्ध किया है।

निलंबित कर्मचारियों को नियमानुसार निलंबन भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारी लाइन की प्रत्येक गणना में उपस्थित होंगे और बिना अनुमति निलंबन मुख्यालय नहीं छोडेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*