चंबल में भाजपा को झटका सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह ने कहा बाय-बाय

400 गाड़ियो के काफिले के साथ शिवपुरी से भोपाल पहुँचे कांग्रेस का दामन थामा

Shock to BJP in Chambal, Scindia supporter Baijnath Singh said bye-bye
Shock to BJP in Chambal, Scindia supporter Baijnath Singh said bye-bye

(बुन्देली डेस्क) पार्टी बिद द डिफरेंस यानि भाजपा की मध्य प्रदेश ईकाई इन दिनो घरेलू कलह और विवादों से जूझ रही है, पार्टी में मची खीचतान और बगावत के नये नये मामले रोजाना सामने आ रहे है। भाजपा और महाराज सिंधिया के लिए बेहद अहम कहे जाने वाले चंबल क्षेत्र में भाजपा को एक और झटका लगा है।

पार्टी में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह यादव ने पार्टी को बाय-बाय कर कांग्रेस में घरवापिसी कर ली, वह पूर्व में कोलारस क्षेत्र में कांग्रेस के स्थापित नेता थे और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पार्टी छोड़कर भाजपा में चले गये थे।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत होने की पूर्ण संभावना है, जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस शह और मात का खेल जारी है, चुनावी वर्ष में चल रही उठापटक लक्ष्य सरकार बनाने को लेकर है, ऐसे में दोनो पार्टिया अपना एक एक दांव संभलकर चल रही है।

प्रदेश के चुनावी गणित में महत्वपूर्ण कहे जाने वाले चंबल क्षेत्र में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले क्षेत्र ग्वालियर चंबल संभाग में भी इस बार बहुत उठापटक देखने को मिल रही है, सिंधिया के कट्टर समर्थक शिवपुरी के वरिष्ठ नेता बैजनाथ यादव ने आज भाजपा को अलविदा कह दिया और कांग्रेस में घर वापसी कर ली। उन्होने प्रदेश कार्यालय पहुँचकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरूण यादव के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे भाजपा में ऊब चुके थे, उन्हें अछूत समझा जा रहा था।

400 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुँचे दिखाया दम

प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में अच्छी पकड़ रखने वाले बैजनाथ सिंह अपने समर्थकों के साथ करीब 400 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुँचे और उन्होने अपनी ताकत का अहसास कराया और कांग्रेस की पुनः सदस्यता ग्रहण कर ली, उनके भोपाल रवाना होने से पहले सैंकड़ो समर्थक उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें शुभकामनायें दी। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थकों में से एक बैजनाथ यादव ने सिंधिया के साथ ही 2018 में भाजपा ज्वाइन की थी, वे वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य थे, 12 जून को भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान् दास सबनानी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस थमाया तो उन्होंने 13 जून को पार्टी के सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया, उनका इस्तीफा सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।

बैजनाथ बोले भाजपा सरकार में बिना पैसा काम नही होता

भोपाल रवाना होने से पहले बदरवास में चुनिंदा मीडिया से बात करते हुए बैजनाथ यादव ने कहा कि मैंने दो ढाई साल में ही देख लिया कि इस पार्टी में मान सम्मान नहीं है, भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया हैं कि बिना पैसे दिए काम नहीं होता, मैं यहाँ ऊब चूका था इसलिए इस्तीफा दे दिया, जब मीडिया ने उनसे कहा कि कांग्रेस में वापस जाकर कैसा महसूस करेंगे तो उन्होंने कहा कि मेरा परिवार कांग्रेस में रहा है, मेरी पूरी जिंदगी कांग्रेस में रही, मैं हमेशा पदाधिकारी रहा, इसलिए कोई नई बात नहीं.

मीडिया ने जब बैजनाथ से पूछा कि आप तो केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं तो क्या उन्हें छोड़ देंगे? तो उन्होंने कहा कि जब सिंधिया जी कांग्रेस में थे तब उनके साथ था, वे कांग्रेस से चले गए भाजपा में पहुँच गए लेकिन भाजपा में आकर हमें अछूत जैसा लग रहा था इसलिए छोड़कर जा रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*