जेसीबी पर सवार होकर पहुँचा दूल्हा, बकेट में बैठकर कराई विदाई

झारखण्ड की राजधानी रांची का मामला, शादी को यादगार बनाने रचा उपाय

Groom arrived riding on JCB, bid farewell by sitting in bucket
Groom arrived riding on JCB, bid farewell by sitting in bucket

(बुन्देली बाबू डेस्क) नवजीवन में प्रवेश कर रहे वैवाहिक जोड़े अक्सर अपने वैवाहिक पलों को यादगार बनाने के लिए अनोखे प्रयोग करते है, परंतु झारखण्ड के रांची निवासी एक दूल्हे ने अपने अनोखे अंदाज से सभी चौका दिया। वह अपनी बारात में जेसीबी मशीन पर सवार होकर वैवाहिक स्थल पहुँचा और उसी मशीन की बकेट को डोली बनाकर दुल्हन की विदा करा लाया।

वैवाहिक जोड़े का यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, दरअसल पूरे देश में जेसीबी कंपनी की खुदाई में प्रयुक्त होने वाली मशीने अब बुल्डोजर के रूप में प्रयोग हो रही है।

इन्हे चर्चाओं में लाने का श्रेय तो वर्तमान राजनीति को जाता है, इनके प्रयोग पर पक्ष-विपक्ष की टीका टिप्पणी और संतों के कटाक्ष ने पूरे देश में इन्हे लोकप्रिय बना दिया है और जेसीबी कंपनी की सहित अन्य कंपनियों की इन खुदाई और निर्माण कार्य में आने वाली मशीनों को जेसीबी के नाम से पुकारा जाने लगा है। परंतु किसी के विवाह के बाद उसकी विदाई जेसीबी की बकेट को पालकी बनाकर किया जाये तो चर्चा होना लाजमी है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल रांची के नामकुम प्रखंड अंतर्गत टाटीसिलवे के निवासी कृष्णा महतो फूलों की सजावट का काम करके अपने अपनी आजीविका चलाते है, उनकी विवाह विगत दिवस झारखण्ड के चतरा बस्ती निवासी बुधराम महतो की बेटी आरती से तय हुआ था। कृष्णा महतो की इच्छा थी कि अपने वैवाहिक पलों को यादगार बना दे इसी हसरत में उन्होने अपनी बारात अनोखे अंदाज में निकलने के लिए यह उपाय रचा। इसके लिए कृष्णा महतो ने महंगी गाड़ियों की जगह जेसीबी को चुना। उन्होंने जेसीबी पर सवार होकर बारात के साथ जाने का फैसला लिया।

विगत मंगलवार की रात जब कृष्णा महतो जेसीबी पर सवार हुए और 10 किमी का सफर तय करके बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे तो फूलों से सजी जेसीबी को देखकर हर कोई हैरान था लोग इसे देखकर दंग रह गये। जेसीबी में खुदाई के लिए लगे बकेट में मोटे-मोटे गद्दे भी बिछाए गए थे। सभी जेसीबी वाली इस अनोखी बारात को देखते ही रह गए।

वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब वह उसी जेसीबी में कृष्णा अपनी दुल्हन आरती के साथ बकैट में बैठकर घर रवाना हुए तो लोगो ने उनके वीडियों बनाये और सोशल मीडिया पर शेयर किये। जो जमकर वायरल हो रहे है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*