देवरी थाना पुलिस बल ने पकड़े 5 हजार कीमत के हरे गांजे के पौधे

आरोपी मौके से हुआ फरार तो दबिश देकर कराई गिरप्तारी

Deori police station caught green hemp plants worth 5 thousand
Deori police station caught green hemp plants worth 5 thousand

(बुन्देली डेस्क सागर) पुलिस अधीक्षक सागर के चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़े के तहत देवरी थाना पुलिस बल ने बड़ी मशक्कत कर एक आरोपी द्वारा अपने खेत में लगाये गये मादक द्रव्य गांजे के 31 पौधों को जब्त किया गया है, जिनकी कीमत लगभग 5 हजार रूपये आंकी गई है। पुलिस कार्रवाई से घबराया आरोपी मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरप्तार किया जाना बताया गया है।

पुलिस थाना द्वारा इस बड़ी उपलब्धि के बाद जारी किये गये प्रेस नोट में बताया गया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये गये नशामुक्त भारत पखवाड़ा में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग देवरी के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु थाना प्रभारी देवरी उपमा सिंह द्वारा टीम गठित की गई थी।

जिसके द्वारा दिनांक 17 जून को मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें ग्राम माधौ निवासी जवाहर दांगी ने अपने खेत में बनी टपरिया के पीछे गांजे के पौधों को जब्त करने जब गठित टीम मौका स्थल पर पहुँची तो एक व्यक्ति दूर से पुलिस को आता देख खेत से जंगल की ओर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा जवाहर दांगी के खेत में बनी टपरिया के पीछे तलाश किया तो अवैध मादक पदार्थ गांजे के हरे-भरे गीले पौधे लगे मिले जिन्हे उखडवाकर पौधों की गिनती की गयी जो कुल 31 नग गांजे के पौधे कुल वजनी 1 किला 760 ग्राम कीमती 5000 रुपये के जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा मामले में आरोपी जवाहर दांगी के विरूद्ध धारा 8/20 एन.डी.पीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी जवाहर दांगी फरार हो गया था जिसे दिनांक 18 जून को थाना पुलिस द्वारा गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*