बेशकीमती सरकारी भूमि अतिक्रमण की शिकार, हटाने सरपंच ने लगाई गुहार

नगर से सटी झुनकू ग्राम पंचायत में मुख्य मार्ग और सरकारी परिसर चपेट में

Precious government land victim of encroachment, sarpanch pleads to remove it
Precious government land victim of encroachment, sarpanch pleads to remove it

(देवरीकलाँ) देवरी विकासखंड मुख्यालय से सटी झुनकू ग्राम पंचायत में मुख्य मार्ग सरकारी कार्यालय परिसर, स्कूल और चौराहों की भूमि भी लंबे समय से बेजा अतिक्रमण चपेट में है। मामले को लेकर अब ग्राम पंचायत द्वारा एसडीएम देवरी एवं अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई गई है।

क्या है पूरा मामला
देवरी नगर से सटी ग्राम पंचायत झुनकू विकासखण्ड की एक बड़ी पंचायत है, विकाखण्ड मुख्यालय के अधिकांश सरकारी कार्यालय, महाविद्यालय, कोर्ट, एवं कृषि उपज मण्डी इसी पंचायत में स्थित है। उक्त सरकारी परिसरों, मुख्य सड़क एवं सरकारी चौराहों पर प्रभावी व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया हीै जिसके कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है।

पंचायत के सरकारी स्कूल की भूमि पर मुख्य मार्ग से सटकर लगभग दो दर्जन अवैध दूकाने संचालित है। पंचायत में अतिक्रमण का यह हाल है कि लोक निर्माण विभाग की मुख्य सड़क की पटरियों पर लंबे समय से कई दर्जन गुमटिया रखकर व्यापार किया जा रहा है, जिसके कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित होता है।

पंचायत में अतिक्रण कां अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोगों को पानी मुहैया कराने वाले हेण्डपंप भी अब अतिक्रमण की चपेट में है। ग्राम पंचायत में स्थित नगर के एक मात्र सरकारी कालेज और मण्डी की बाउन्ड्रीबाल से सटकर लगभग 2 दर्जन से अधिक दूकाने संचालित है परंतु उक्त मामले में प्रशासन द्वारा लंबे समय से कोई कार्रवाई नही की गई है।

ग्राम पंचायत ने पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

ग्राम पंचायत द्वारा मामले को लेकर एसडीएम देवरी और लोकनिर्माण विभाग एसडीओ को लिखे गये शिकायती में बताया गया कि पंचायत में खाली पड़ी शासकीय भूमि एवं मुख्य सड़क की पिटरी पर जगह जगह अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। शिकायत आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत में पुराना बाईपास रोड के आसपास पीडब्ल्यूडी की सड़क की भूमि एवं ग्राम में राजस्व की खाली पड़ी शासकीय भूमि पर बेजा अतिक्रमण है।स्था

नों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि नल जल योजना की पानी की टंकी के समीप, रामघाट तिराहा पर सड़क किनारे एवं सिविल कोर्ट के सामने शासकीय कुआं पर, ग्राम राजोला स्थित सरकारी स्कूल के आसपास, एवं नेहरू कॉलेज के सामने अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से बेजा कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य किया गया है।

ग्राम पंचायत द्वारा किए गए शिकायत में उल्लेख किया गया है कि नगर से लगी हुई सबसे बड़ी पंचायत होने एवं समस्त सरकारी कार्यालय होने के कारण पुराना बाईपास के मुख्य मार्ग पर भारी आवागमन होता है। परंतु अतिक्रमण के चलते आएदिन दुर्घटनाएं होती है एवं बड़े हादसे होने का अंदेशा बना रहता है। मामले में ग्राम पंचायत के द्वारा उच्च अधिकारियों सूचीवार जानकारी उपलब्ध कराकर अतिक्रमण हटाने एवं अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*