NIWARI: बेरहम हुई खाकी, युवक के निर्मम पिटाई कांड में 3 पुलिस कर्मी लाईन हाजिर

निवाड़ी जिले के टेहरका थाने का मामला, पुलिस अधीक्षक ने लिया एक्शन

Khaki became merciless, 3 policemen lined up in the brutal beating of the young man
Khaki became merciless, 3 policemen lined up in the brutal beating of the young man

(बुन्देली डेस्क) निवाड़ी जिले के टेहरका थाने के पुलिस कर्मियों पर एक युवक को हिरासत में लेकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट किये जाने का आरोप है। उक्त मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले में जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर 3 पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर मामले की जांच के निर्देश दिये है।

मामले में संलिप्त पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि उनके द्वारा पीड़ित युवक को एक भंडारा कार्यक्रम से पकड़कर एक सुनसान इलाके में ले गये और डंडे और बेल्ट से निर्ममता से मारपीट की गई जिससे से वह बेहोश हो गया मामले को लेकर स्थानीय नागरिकों में जमकर आक्रोश है।

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक ऋषि ठाकुर निवाड़ी जिले के गुआवली का निवासी है, उसका कहना है कि उसकी नीरज सिंह बेस नामक युवक पर 2 हजार लेनदारी है। घटना से पूर्व जब उसके द्वारा नीरज से अपने पैसे मांगे गये तो उसके द्वारा उसके साथ गाली गलौज एवं मारपीट की गई और उल्टे उसके विरूद्ध ही पुलिस थाने में शिकायत कर दी गई।

विगत 17 जून शनिवार की शाम को करीब 5 बजे जब वह भंडारे में था उसी दौरान टेहरका थाने से पांच पुलिसकर्मी वहाँ पहुँचे और उसे बुलाकर उसे झापड़ मारे। बाद में उक्त पुलिस कर्मी प्रधान आरक्षक प्रमोद अटल, आरक्षक मनोज शर्मा व कुलदीप रावत के साथ अन्य दो अन्य उसे गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गए। इसके बाद खुले मैदान में ले जाकर पांचों पुलिसकर्मियों ने उसे उल्टा लिटाकर उसके हाथ-पैर पकड़कर बेल्ट व डंडों से बेरहमी से पिटाई की। जिसके कारण वह दर्द से चिल्लाते- चिल्लाते बेहोश हो गया।

मारपीट के बाद थाने में बनाया वीडियो

पीड़ित युवक का आरोप है कि मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी बाद में उसे थाने ले गए और वहां भी मारपीट की गई साथ ही उसे डरा धमकाकर उसका एक वीडियो भी शूट किया गया। जिसमें उससे जबरन यह कहवाया गया कि उसके साथ मारपीट करने वाले उसके ही दोस्त है जिनके नामों का उल्लेख भी कराया गया।

जनता ने दिखाया आक्रोश तो हुई कार्रवाई

मामला जन सामान्य की जानकारी में आने के बाद लोगों ने आक्रोश जताया एवं उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक निवाड़ी को भी शिकायत की गई, जिसके बाद इसके बाद निवाड़ी एसपी अंकित जायसवाल ने मारपीट में लिप्त तीन पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक प्रमोद अटल, आरक्षक मनोज शर्मा व कुलदीप रावत को लाइन अटैच कर दिया है। एवं मामले के निर्देश दिये है।

मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर

https://twitter.com/KKMishraINC/status/1670398160836136961
टेहरका थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा की गई इस मारपीट के मामले को लेकर कांग्रेस सरकार कर जमकर हमलावर है, कांग्रेस से प्रदेश प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने मामले में ट्वीट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमत्री से पूछा है कि ये शासन है या कुशासन।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*