Hit & Run: बाइक सवार को टक्कर मारकर कार चालक मौके से फरार

एनएच 44 चीमाढाना की घटना, घायल बाईक सवार चिकित्सालय में भर्ती

Car driver escaped from the spot after hitting a bike rider
Car driver escaped from the spot after hitting a bike rider

(देवरीकलाँ) राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर रोजाना सड़क दुर्धटनाये सामने आती है जिनमें से अधिकांश मामलों में वाहन चालक फरार हो जाते है, विगत रविवार दोपहर में देवरी थाना अंतर्गत ग्राम चीमाढाना के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात कार ने बाईक सवार को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कारचालक तेज गति से कार चालन कर मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर दुर्घटना संवेदी स्थानों पर लगातार दुर्घटनाये सामने आ रही है विगत रविवार की दोपहर लगभग एक बजे चीमाढाना ग्राम के समीप सड़क डायवर्सन से सड़क बदलकर देवरी की ओर जा रहे बाइक सवार को पीछे से आ रही तेज रप्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी जिससे वह बाइक सहित उछलकर दूर जा गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद कार चालक तेज गति से कार चालन करता हुआ मौके से फरार हो गया।

घटना में घायल हुए रामकिशोर पिता सीताराम यादव उम्र 40 वर्ष निवासी पड़रई बुजुर्ग ने बताया कि वह अकेला अपनी बाइक पर सवार होकर देवरी जा रहा था इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद उसे 108 ऐम्बूलेंस की मदद से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसें जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। वही घटना के बाद से चालक गाडी सहित फरार चल रहा है। जहां पुलिस वाहन एवं आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

लगातार दुर्घटनाओं के बाद भी स्थिति जस की तस

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हिट एंड रन के मामले लगातार सामने आ रहे है, जिनमें अधिकांश मामले आज भी पुलिस के लिए कठिन चुनौती बने हुए है। गौरझामर, देवरी और महाराजपुर थाना क्षेत्रों में होने वाली इन दुर्घटनाओं में कई ग्रामीण अपनी जान गवां चुके है तो कई गंभीर रूप से घायल हुए है।

विगत गुरूवार रात्रि एवं शुक्रवार दोपहर में देवरी थाना के छीर वायपास पर हिट एण्ड रन के 2 मामलों में 2 युवतियों की मौत हो गई थी एवं 3 लोग घायल हुए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार सामने आ रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद भी कोई ठोस उपाय सामने नही आये है।

दुर्घटना संवेदी स्थानों पर होने वाली इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभाग द्वारा न तो संकेतक लगाये गये है न ही उक्त स्थानों पर गति नियंत्रण संबंधी अन्य उपाय किये गये है, उक्त स्थानों पर निगरानी कैमरों की व्यवस्था, संकेतक लाईटो को लगाये जाने सहित अन्य उपायों पर ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*