(बुन्देली बाबू डेस्क) मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव के पहले आरंभ हुई वायरल वीडियों की सियासत रूकने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला सागर शहर के मोतीनगर क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसके संबंध में दावा किया जा रहा है कि शहर के एक भाजपा नेता के धर्मकांटे के बंद परिसर में एक दलित युवक को निर्वस्त्र कर निर्ममता से पिटाई की जा रही है।
अचानक सामने आये इस पुराने वीडियों में लगभग 5 से 6 व्यक्ति एक युवक को निर्वस्त्र अवस्था में प्लास्टिक पाईप के डंडों से निर्ममता से पीट रहे है, युवक की चीखों और करूण वेदना से ब्रेफिक इस वहशियों के मन में न तो कानून का डर दिख रहा है न ही दया भाव। वायरल वीडियों को लेकर विपक्ष हमलावर है तो सत्ता पक्ष एक बार फिर निशाने पर है। मामले में पुलिस द्वारा पूर्व में ही प्रकरण स्वतः संज्ञान में लेकर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध भी पंजीबद्ध किया जा चुका है।
अब तक प्रदेश में सीधी सहित आधा दर्जन स्थानों के शर्मनाक वीडियों सामने आ चुके है जो प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तो सवालिया निशान लगाते ही है साथ ही शांति और अमन का टापू कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के सभ्य समाज में पनप रही वैमस्यता और अमनावीय वृत्ति को उजागर कर सभी को चिंता में डाल देते है।
क्या है पूरा मामला
प्रदेश में सीधी पेशाब कांड को लेकर मचे देश व्यापी बबाल के बाद एक के बाद एक शर्मनाक वीडियों सामने आ रहे है। ताजा वायरल वीडियों सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। दरअसल उक्त 2 वीडियों क्लिप विगत दो तीन दिवसो से सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया पर वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा था चोरी के शक में एक युवक को निर्वस्त्र अवस्था में पीटा जा रहा है.
उक्त वीडियों को पहले पुलिस थाना क्षेत्र का बताये जाने की अफवाह भी फैलाई गई थी। इन वायरल वीडियों में एक बंद परिसर में कुछ व्यक्तियों द्वारा युवक को नंगा करके प्लास्टिक के डंडे से पीटा जा रहा है। दीवार से पीठ सटाकर बैठाये गये उक्त युवक को वहशियाना तरीके से हाथ आगे करवाकर उसके हाथ की हथेली और कलाईयों पर डंडे बरसाये जा रहे है।
युवक की चीख पुकार और क्षमा याचना कर रहा है कि वह फिर गलती नही करेगा बाद भी उसके साथ दरिन्दगी से मारपीट की जा रही है। उसे लोग अंडरवियर पहनने से भी रोक रहे है।
पुलिस ने स्वतः प्रकरण संज्ञान में लिया
वायरल वीडियों के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त न होने के बाद भी सागर पुलिस द्वारा इस पर स्वतः संज्ञान लिया गया है और मामले में पड़ताल आरंभ की गई है। मामले में फैल रही अफवाहों को लेकर पुलिस द्वारा एक प्रेसनोट भी जारी किया गया है साथ मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा भी अपने अधिकृत ट्विटर हैडिंल से पोस्ट डालकर स्थिति स्पष्ट की गई थी एवं प्रकरण संज्ञान में लेने की पुष्टि की गई थी।
मामले को लेकर एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा का कहना था कि कई सोशल मीडिया ग्रुप पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो का समय स्थान और व्यक्तियों की पहचान नहीं हुई है। यह वीडियो मोती नगर क्षेत्र अंतर्गत एक प्रतिष्ठान के परिसर का होना बताया जा रहा है।
वीडियो को संज्ञान में लेते हुए प्रथम दृष्ट्या मोती नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है । एएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को किसी थाना परिसर का होना प्रचारित किया जा रहा है। जोकि पूर्णतया गलत और निराधार है। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लिया है और कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों की पहचान की जाकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
मामले में भाजपा नेता का नाम सामने आया
उक्त मामले को लेकर मीडिया खबरों में सागर शहर के भाजपा नेता और व्यापारी संघ से जुड़े एक पदाधिकारी का नाम सामने आया है, उक्त वीडियों उनके मोतीनगर स्थित धर्मकांटा के बंद परिसर का होने की जा रही है।
जिसकी पुष्टि पुलिस द्वारा नही की गई है मीडिया खबरों में कहा गया है कि संबंधित नेता का दावा है कि उन्हे इसकी कोई जानकारी नही थी, उन्होने इस बात को स्वीकार किया है कि वीडियों में दिख रहे व्यक्ति उनके कर्मचारी रहे है जिन्हें एक चोरी की घटना के बाद उनके द्वारा काम से हटा दिया गया था। भाजपा नेता का कहना है कि पीड़ित युवक के विषय में उन्हें कोई जानकारी नही है न ही वह उसे जानते है। खबरों में घटना के पीड़ित युवक की पुलिस द्वारा पहचान किये जाने का भी दावा किया गया है।
Leave a Reply