(बुन्देली बाबू डेस्क) मणिपुर के थोबल जिले के खोंगजोम से आरंभ हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मंच से राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना। उन्होने 8 माह से हिंसाग्रस्त मणिपुर के मुद्दे पर प्रदेश की सरकार और प्रधानमंत्री को कटघरे में खड़े करते हुए तीखे सवाल किये।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 29 जून को मैं मणिपुर आया था। उस यात्रा में जो मैंने देखा-सुना, वो पहले कभी देखा-सुना नहीं था। उन्हाने कहा कि 2004 से मैं राजनीति में हूं। पहली बार मैं हिंदुस्तान के एक प्रदेश में गया जहां सरकार नाम की संस्था तबाह हो गई है।
राहुल गांधी ने कहा कि जिसको हम मणिपुर कहते थे वो मणिपुर रहा ही नही। बंट गया कोने कोने में नफरत फैली लाखों लोगो को नुकसान हुआ। भाई बहिन माता -पिता आंखों के सामने मरे और आज तक हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री मणिपुर में आपके आंसू पोछने नही आये ये शर्म की बात है। शायद प्रधानमंत्री के लिए भाजपा और आरएसएस के लिए मणिपुर हिन्दुस्थान का हिस्सा नही जो आपका दुख है जो आपका दर्द है वो उनका दुख उनका दर्द नही है।
उन्होने कहा कि हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, इसमें हमने नफरत मिटाने की बात की, भारत जोड़ने की बात की। मैं चाहता था कि कन्याकुमारी से कश्मीर की तरह ही ईस्ट से वेस्ट की भी यात्रा हो। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर लोगों ने कहा कि यह यात्रा वेस्ट से शुरू कीजिए, कुछ ने कहा कि यात्रा ईस्ट से शुरू होनी चाहिए। मैंने उन्हें साफ कहा कि अगली यात्रा सिर्फ मणिपुर से ही शुरू हो सकती है।
Leave a Reply