इंसानियत शर्मसार, सीधी में भाजपा नेता ने आदिवासी युवक पर पेशाब की

पुलिस ने की एनएसए के तहत कार्रवाई, भाजपा ने मामले से पल्ला झाड़ा

Shame on humanity, Sidhi BJP leader urinated on tribal youth
Shame on humanity, Sidhi BJP leader urinated on tribal youth

(बुन्देली डेस्क) मध्यप्रदेश के सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होने इंसानियत को शर्मसार करते हुए सीधे जिले ही नही बल्कि पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया।

वीडियो में भाजपा के कथित नेता और पूर्व विधायक प्रतिनिधि महोदय फुटपाथ पर बैठे एक युवक पर पेशाब करते नजर आ रहे है। उक्त वीडियों को लगभग 10 दिवस पूर्व किसी रात्रि का बताया जा रहा है। वीडियों के वायरल होने के बाद मामला सोशल मीडिया पर कार्रवाई और गिरप्तारी को लेकर घमासान मचा हुआ है।

मामले को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद टालमटोल में लगी पुलिस द्वारा अब मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध एससी एसटी एक्ट के साथ ही एनएसए के तहत कार्रवाई भी की गई है। वही मामला गर्माने के बाद भाजपा द्वारा प्रवेश शुक्ला से पार्टी से किसी प्रकार का संबंध होने से इंकार किया गया है।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रवेश शुक्ला रात्रि में फुटपाथ पर बैठे एक व्यक्ति के ऊपर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है। इस मामले में आरोपी की गिरप्तारी को लेकर ट्विटर भी चर्चाओं में है।

मामला तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर कार्रवाई निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि अपराधी को किसी कीमत पर न छोड़ा जाए। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। अपराधी पर एनएसए भी लगाया जाए। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएसए के तहत केस दर्ज किया है।
,
पार्टी ने कहा आरोपी से कोई लेना देना नही
मामला गर्माने के बाद भाजपा ने आरोपी प्रवेश शुक्ला से पल्ला झाड़ लिया है। भाजपा का कहना है कि प्रवेश शुक्ला का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। न ही वो भाजपा के सदस्य है। इससे पहले भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति का भारतीय जनता पार्टी से कोई संबंध नहीं है।

हर कुत्सित कृत्य जो आदिवासी समाज के विरोध में किया जाएगा, भारतीय जनता पार्टी उसका सदैव विरोध करेगी। भाजपा मप्र इस व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। वही भाजपा के विधायक केदारनाथ शुक्ला का कहना है कि वह किसी प्रवेश शुक्ला को नही जानते। जबकि आरोपी के उनके पीए होने की बात सामने आई है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि इस घटना से पूरा मध्य प्रदेश शर्मसार हुआ है।

सीएम के ट्वीट के बाद एनएसए के तहत कार्रवाई
सीधी जिले के बेहारी पुलिस थाना में प्रवेश शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 504 के तहत केस दर्ज हुआ है। वहीं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(आर)(एस) की धारा भी लगाई गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।

कमलनाथ बोले- ऐसी घटनाओं का सभ्य समाज में स्थान नही

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार कर दिया है।

मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा राज में आदिवासी भाइयों का कैसे सम्मान करते है, नजारा देखिए। मुख्यमंत्री जी-गृहमंत्री जी आप दोनों ज़बानी जमा-खर्च तो खूब करते हो मगर कार्यवाही कुछ नहीं होती। अभी तक यह व्यक्ति गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ? पुलिस ने क्या इसीलिए गिरफ्तार नहीं किया कि यह एक विधायक प्रतिनिधि है?

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*