(बुन्देली बाबू डेस्क) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटगांव में पुलिस टीम द्वारा महिला को कार के बोनट पर लटकाकर आधा किलोमीटर दूरी तक धुमाने का वीडियों वायरल होने के बाद मामले में 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार हमलावर है और इसे लाड़ली बहनों के प्रति सरकार की वास्तविक सोच बता रही है। और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग भी की गई है।
जानकारी के मुताबिक स्मेक तस्करी के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम का विरोध कर रही महिला कार के बोनट से लटक गई थी जिसके बाद उसी हालत में कार चलाकर उसे लटकते हुए पुलिस थाने ले जाया गया, घटना वीडियों किसी के द्वारा मोबाइल से शूट किया गया था जिसके बाद उसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बबाल की स्थिति निर्मित हुई और पुलिस महकमें को मामले में संलिप्तों के विरूद्ध कठोर फैसला लेना पड़ा।
चुनावी वर्ष में महिलाओं को लुभाने के जतन में लगी मघ्यप्रदेश सरकार के सामने एक के बाद एक वाकये प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था और तंत्र में व्याप्त अनुशासनहीनता को उजागर कर मुश्किले खड़ी कर रहे है। मौजूदा वाकया प्रदेश के नरसिंहपुर जिले का बताया गया है जहाँ विगत सोमवार को पुलिस स्मैक तस्करी के आरोपियों को पकड़ने गई थी।
इस दौरान एक आरोपी की मां ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। वह पुलिस की गाड़ी के सामने आ गई और बोनट पर लटक गई। पुलिस ने उसे बोनट से हटाने के बजाय इसी हालत में कार चला दी और उसे लगभग 500 मीटर दूर थाने ले जाया गया था।
मामले को लेकर एसपी सख्त 3 पर कार्रवाई
मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने इस बात को संज्ञान में लिया है कि पुलिसकर्मी निजी वाहन से कार्रवाई करने पहुंचे और उन्होने वाकये के दौरान महिला की जान की कोई परवाह नहीं की। कार पर लटकी हालत में ही वे महिला को थाने ले गए। इस दौरान कोई हादसा भी हो सकता था।
एसपी अमित सिंह ने कहा कि महिला आरोपियों को छुड़ाने के लिए भीड़ लेकर आ गई थी। हालांकि पुलिसकर्मियों को ऐसा नहीं करना था। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन को सस्पेंड किया है। मामले में उप निरीक्षक अनिल अजमेरिया, उप निरीक्षक संजय सूर्यवंशी और आरक्षक नीरज डेहरिया को तत्काल निलंबित कर पुलिस लाइन में अटैच किया गया है। साथ ही उनके खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए है।
स्मेक तस्करों पर कार्रवाई के दौरान हुई धटना
दरअसल नरसिंहपुर जिले में स्मेक के नशे का कारोबार फल फूल रहा है, मामले को लेकर पुलिस लंबे समय से धर पकड़ में लगी है परंतु अब तक इस पर नियंत्रण में नकामयाब रही है। वर्तमान में मादक द्रव्यों के विरूद्ध महकमें द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें धड़ाधड़ कार्रवाई भी जा रही है।
थाना पुलिस के मुताबिक विगत सोमवार को पुलिस को गोटेगांव के नया बाजार क्षेत्र में स्मैक और गांजा की अवैध बिक्री की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार को नया बाजार में दबिश दी। यहां से रानू और एक अन्य युवक को स्मैक समेत पकड़ा गया था।
पुलिस इन्हें कार में बैठाकर थाने ले जा रही थी। तभी एक आरोपी ने चिल्लाकर अपनी मां से उसे छुड़ाने को कह दिया। आरोपी की मां थाने से कुछ ही दूर फुहारा चौक के सामने फल-फूल की दुकान चलाती है। बेटे के कहने पर महिला दुकान छोड़कर कार के बोनट पर झूम गई। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया।
कांग्रेस हमलावर गृहमंत्री से इस्तीफा मांगा
घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार और गृहमंत्री को निशाना बना रही है, कांग्रेस सरकार के विधायक कुणाल चौधरी ने आरोप लगाते हुए अपने अधिकृत ट्विटर हैडिंल से वीडियो पोस्ट कर इसे भाजपा सरकार का जंगलराज करार दिया। उन्होने लिखा कि नरसिंहपुर जिले में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों को जुमलों से छल रहे थे दूसरी ओर उनकी पुलिस एक महिला को अपनी गाड़ी पर बांधकर गोटेगांव थाने में ले जा रही थी।
–मामले की उच्चस्तरीय जांच हो व गृहमंत्री इस्तीफ़ा दें।
Leave a Reply