गौरझामर में डॉक्टर की पत्नि ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात

मंदिर में पूजा करने गया था पति इसी दौरान महिला ने लगाई फांसी

Doctor's wife commits suicide by hanging herself in Gaurjhamar, reason unknown
Doctor's wife commits suicide by hanging herself in Gaurjhamar, reason unknown

(देवरी) गौरझामर पीएससी में पदस्थ सीएचओ डॉ नीलेश लोधी की पत्नी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास की है। नीलेश लोधी मंदिर में पूजा करने गए थे और लौटकर घर आये तो देखा कि पत्नी चंदा ने किचन में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास की है। जानकारी के अनुसार जब डॉक्टर नीलेश लोधी मंदिर में पूजा करने गए थे और लौट कर घर आये तो उन्होंने देखा उनकी 22 वर्षीय पत्नी चंदा लोधी ने किचन में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। उनके करीब 1 साल की छोटी बच्ची भी है।

कवर्धा में पिकअप पलटने से सवार 19 महिला तेंदुपत्ता श्रमिकों की मौत, 3 गंभीर

मृतका चंदा को तुरंत फांसी के फंदे से उतरकर डॉक्टर और उनके परिजन देवरी के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी ने आत्महत्या क्यों कि इसके करणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मृतका के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, मामले में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

केसली में युवती का गला काटने के आरोपी युवक का शव सागर में रेलवे ट्रेक पर मिला

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*