(बुन्देली बाबू डेस्क) मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामता तूल पकड़ रहा है, प्रकरण दर्ज किये जाने के बाद पुलिस टीमे आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस द्वारा आरोपी की पत्नि एवं माँ को हिरासत में लिया गया है। वही आरोपी के पिता ने उसे गुमशुदा बताते हुए उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की है।
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करने के वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे देश से प्रतिक्रियाये सामने आ रही है, मामले को लेकर देश की राजनीति में आया भूचाल थमने का नाम नही ले रहा है, मामले को लेकर ट्विटर पर दो स्लोगन ट्रेडिंग में है जिन पर लगातार ट्विट किये जा रहे है।
मामला गर्माने के बाद विपक्षी दल लगातार भाजपा और प्रदेश सरकार पर जमकर हमले कर रहे है। जिसके चलते प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस को सख्त निर्देश जारी कर आरोपी की तत्काल गिरप्तारी करने को कहा गया है। आरोपी की गिरप्तारी को लेकर पुलिस द्वारा कई टीमे भेजी गई है जिनके द्वारा कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
आरोपी की पत्नि और माँ हिरासत में
रीवा रेंज के नए डीआईजी मिथलेश कुमार शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी और घटना का पीड़ित दोनो ही सीधी जिले के ग्राम करौंदी पोस्ट कुबरी थाना बहरी के निवासी है। घटना संज्ञान में आने के बाद आरोपी के विरूद्ध भादवि की धाराओं के साथ एससी एसटी एक्ट एवं एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस टीमे आरोपी के लिए भेजी गई है। आरोपी की पत्नि और माँ को हिरासत में लिया गया है।
विधायक बोले में मेरा प्रतिनिधि नही मतदाता
मामला वायरल होने के बाद अचानक चर्चाओं में आये सीधी विधायक केदार नाथ शर्मा ने न्यू ऐजेंसियो और मीडिया को दिये गये बयान में कहा कि मामले का आरोपी प्रवेश शुक्ला उनका प्रतिनिधि नही है। उनके 3 प्रतिनिधि है जिसमें ये शामिल नही है।
वह उसे मतदाता के तौर पर उसे जानते है, पत्रकारों द्वारा 2 दिन पूर्व से वीडियों और मामले की जानकारी होने के संबंध में भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का कहना है कि न तो कोई मेरे पास आया है न ही उन्हे पूर्व में कोई वीडियो दिखाई गई है। उन्होने बताया कि उन्हे मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी हुई है।
आरोपी का भाजपा नेता होने के संबंध में उनका कहना था कि आरोपी भाजपा से सबद्ध नही है न ही किसी पद पर है। उन्होने घटना की निंदा करते हुए मामले में दोषी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की।
पिता बोले 4-5 वर्षो से विधायक प्रतिनिधि, हत्या की आशंका जताई
मामले को लेकर आरोपी प्रवेश शुक्ला के पिता रमाकांत शुक्ला ने कहा कि उन्हे संदेह है कि कही उनके बेटे की हत्या न कर दी जाए, उन्होने बताया कि उनके भाई के द्वारा प्रवेश की गुमशुदगी की रिर्पोट 1 जुलाई को लिखाई गई थी। उनका कहना है कि वह विगत 4-5 वर्षो से विधायक प्रतिनिधि है, और भाजपा का नेता है इसी कारण राजनीति शिकार बन रहे है।
विपक्ष पार्टी एवं झूठी राजनीति द्वारा मामले को हवा दी जा रही है। विधायक द्वारा प्रवेश शुक्ला प्रतिनिधि होने से इंकार करने के संबंध में उनका कहना है कि उनकी बात वो जाने। उन्होने कहा हमें न्याय दिलाया जाए।
Leave a Reply