केसली थाना पुलिस ने 7 फरार वारण्टीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Kesli police station arrested 7 absconding warrantees and sent them to jail
Kesli police station arrested 7 absconding warrantees and sent them to jail

राकेश यादव (केसली) केसली थाना पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में लंबे समय से फरार 7 वारंटियों को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से उन्हे जेल भेजा गया है।

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा फरार वारण्टीयों को गिरफ्तार करने हेतु प्रदेश स्तरीय कोम्बिंग गश्त हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके परिपालन में श्री अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा फरार वारण्टीयों को गिरफ्तार करने हेतु नाईट काम्बिंग गश्त हेतु निर्देशित किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना पुलिस द्वारा अलग अलग पुलिस टीम गठित कर नाईट काम्बिंग गश्त दौरान विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे वारण्टियों के निवास स्थानों पर दबिश देकर 7 वारटियों को गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

पुलिस कार्रवाई में फरार वारण्टी कोमल पिता हजारी प्रसाद अहिरवार निवासी मरामादा, राजा पिता कृष्णमुरारी चौरसिया निवासी ग्राम सहजपुर, नौशाद खान, अरविन्द घोषी, नानू धानक, कलू लोधी, कमलेश धानक दस्तयाव हुए जिन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरी. नेहा सिंह गुर्जर, उप निरी. सत्यव्रत धाकड़, उप निरी. सुनील शर्मा, एसआई पदम सिंह, एएसआई जगदीश, आर. पुष्पेन्द्र, राकेन्द्र, पवन, नीलेश, संतोष, साकेत एवं गुलाब का सराहनीय कार्य रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*