मौसम की खराबी से क्षेत्र में फसले तबाह, कांग्रेस ने ज्ञापन सौपा सर्वे और राहत की मांग

पूर्व केबिनेट मंत्री की अगुवाई में कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौपा

Crops in the area destroyed due to bad weather, Congress submits memorandum demanding survey and relief.
Crops in the area destroyed due to bad weather, Congress submits memorandum demanding survey and relief.

(देवरीकलाँ) मौसम की खराबी के कारण कीट एवं व्याधि प्रकोप के चलते क्षेत्र में रवि सीजन की फसलों सहित मसाला एवं उद्यानिकी फसलें तबाह होने की कगार पर है। मामले में प्रभावित कृषको के खेतों के सर्वे एवं राहत राशि की मांग को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन सौपा एवं शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में क्षेत्र में बढ़ते अपराध, देवरी नगर में हो रही चोरियों एवं अवैध शराब सहित नशीले पदार्थो के विक्रय पर रोक लगाने की मांग की गई।

प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री हर्ष यादव की अगुवाई में एसडीएम देवरी को सौपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि इस वर्ष मौसम की खराबी एवं कीटो के प्रकोप के कारण रवि सीजन की फसलें जैसे मसूर, चना, मटर, अरहर, अलसी सहित उद्यानिकी फसल जैसे लहसुन, प्याज, टमाटर, मिर्ची, मैथी सहित अन्य फसलों में लालिया रोग के कारण बेहद नुकसान है, जिससे उक्त सभी फसलों की पैदावार में गिरावट दिखाई दे रही है।

इस वर्ष मौसम के दुष्प्रभाव के कारण क्षेत्र की प्रमुख मसाला फसलों लहसुन एवं व्याज की फसलों में ब्लाइट्स, काली मस्सी, परपल ब्लाज एवं निमेटोड का , संक्रमण है, जिससे पौधे सूख चुके है, वर्तमान में सभी फसलें रोगग्रस्त है एवं कंद छोटे होने से उत्पादन गंभीर रुप से प्रभावित होने की संभावना है। प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे क्षेत्र के कृषकों की फसलों का सर्वे कराया जाऐ। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रभावित कृषको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषकों को क्षतिपूर्ति बीमा राशि उपलब्ध
कराई जाए। ज्ञापन में परीक्षाओं की तैयारी में जुटे बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखकर अघोषित विद्युत कटोती बंद किये जाने एवं देवरी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि स्कूल एवं कोचिंग के दौरान रास्तें में लडकियों से अभ्रदता व्यवहार की घटनायें सामने आई है जिन्हे
तत्काल संज्ञान में लिया जाना आवश्यक है।

सागर केन्ट में औषधालय के पास मदिरालय संचालित, लाईसेंस पर रोक की मांग

मोदी और शिवराज की गांरटी पूरी करे सरकार
ज्ञापन में कहा गया कि सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा अपने चुनावी संकल्प पत्र में लाडली बहनों को लखपति बनाने प्रतिमाह 3 हजार रूपये दिये जाने एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये जाने की गारंटी दी थी सरकार मोदी और शिवराज की गारंटी पूरी करे। संकल्प में गेहुँ का 27 सौ रूपये प्रति क्विंटल एवं धान का 3 हजार रूपये प्रति क्विंटल सरकारी खरीदी किये जाने का वादा पूरा किया जाए।

माफिया को संरक्षण से जनता असुरक्षित
ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र में शराब तस्करों, भूमि माफिया एवं सट्टा माफिया को संरक्षण दिये जाने के कारण उनकी बढ़ती गतिविधियों से क्षेत्र का वातावरण दूषित हो रहा है। क्षेत्र में गांव गांव शराब अन्य ब्राउन शुगर जैसे पदार्थ का विक्रय किया जा रहा है। शांति का टापू कहें जाने वाले देवरी विधानसभा क्षेत्र में उक्त सभी अवैध करोबार से लोग अपने-आपकों असुरक्षित महसूस कर रहे है, और अपराधियों को पुलिस का संरक्षण मिलनेे से हौसले बुलन्द होते जा रहे है, जिस पर तुरंत कार्यावाही की जाये। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उपरोक्त मांगो का शीघ्र निराकरण न किए जाने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।

सागर में कोतवाली थाने के समीप युवक की हत्या,नाराज लोगो ने थाने के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

कार्यक्रम में ये रहे शामिल
इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष सुश्री आंचल आठया, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष बाबा राजौरिया, नगर अध्यक्ष गौरव पाण्डे, वरिष्ठ नेता कैलाश टिकरया, रामस्वरुप यादव, ब्रजेश धनंन्तर, मंजू हर्रया, पार्षद राकेश चैरसिया, त्रिवेन्द्र जाट, पूर्व पार्षद मुकेश कोष्टी, अनंतराम रजक, जनपद सदस्य प्रतिनिधि अंकुर नायक, संदीप सोनी, संतोष सेन, के.के.यादव बीना, रामेश्वर यादव, शमीम अंसारी, अकवर खान, असफाक खान, उमाराम यादव, यूनिस खान अनंतपुरा, अखिल दुबे, रामेश्वर पटैल, बहादुर लोधी, अमित सिरवैया, सौरभ नामदेव, सचिन नामदेव, भरत रजक, शुभम शर्मा, रोहित स्थापक, अंशुल शुक्ला, परसोत्तम यादव, भगवत यादव सौरभ यादव, कन्नू यादव, धर्मेन्द रजक, सुरेन्द्र राजपूत, सोनू राजपूत, रामकृष्ण यादव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं कृषक शामिल हुए।

देवरी नगरपालिका के प्रयासों से क्या वापिस लौटेंगे बजरिया मार्केट के सुनहरे दिन

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*