राकेश यादव (देवरीकलाँ) कर्नाटक में जैन संत आचार्य कामकुमार नंदी जी की निर्मम हत्या के चलते जैन समुदाय में भारी दुख एवं नाराजगी है, इसी कारण पूरे देश में मामले को लेकर जैन समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। सोमवार दोपहर स्थानीय जैन समुदाय ने घटना के विरोध में मौन रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाये एवं जैन बंधु शामिल हुए।
देवरी नगर के शहर मंदिर से आरंभ हुए मौन जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए। जुलूस में शामिल जैन समुदाय ने नगर के मुख्य मार्ग से होकर तहसील कार्यालय तक लगभग 2 किलोमीटर पैदल मार्च किया एवं एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम एस डीएम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि जैन साधु आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी का विगत 5 जुलाई को अपहरण हुआ और कुछ लोगों द्वारा उन्हे अज्ञात स्थान पर ले जाकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई है। ज्ञापन में बताया गया कि जैन समाज को स्तब्ध करने वाली घटना को लेकर पूरे देश की जैन समाज आक्रोशित है।
ज्ञापन में बताया गया कि सभी मामले के सभी गुनाहगारों को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। पूरे देश का जैन समाज ज्ञापन के माध्यम से आपसे निवेदन करता है कि उक्त सभी गुनाहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि इस निर्मम वारदात के बाद जैन साधु संतो की सुरक्षा को लेकर प्रश्नचिन्ह निर्मित हो रहा है। इसलिए आवश्यक है कि देश के विभिन्न स्थानों पर विराजमान सभी जैन साधु साध्वीयों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाये जाए। इस अवसर देवरी नगर के सैकड़ों जैन बंधु उपस्थित थे।
Leave a Reply