जबलपुर में डबल मर्डर-पिता का शव सोफे पर बेटे का शव फ्रिज में मिला नाबालिग बेटी लापता

सिविल लाईन स्थित मेलेनियम कालोनी की घटना पुलिस छानबीन में जुटी

Double murder in Jabalpur - father's body on sofa, son's body found in fridge, minor daughter missing.
Double murder in Jabalpur - father's body on sofa, son's body found in fridge, minor daughter missing.

(बुन्देली बाबू) मध्य प्रदेश के जबलपुर में सिविल लाईन इलाके में हुए पिता पुत्र के दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। इस जघन्य वारदात में हत्यारे ने रेलवे कर्मचारी और उसके आठ साल के पुत्र की बेरहमी से हत्या उनके आवास में ही कर दी। पुलिस द्वारा रेलवे कर्मचारी का शव सोफे पर एवं पुत्र का शव तो फ्रिज के भीतर मिला बरामद किया गया है। मामले की सूचना मृतक की नाबालिग पुत्री द्वारा वॉइस मैसेज के द्वारा अपने रिश्तेदार को भेजी गई थी जो वारदात के बाद से लपता है। मैसेज में मुकुल सिंह नामक युवक के हत्यारा होने की बात कही गई थी। मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा छानबीन की जा रही है।

जबलपुर के पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सिविल लाइन्स स्थित रेलवे की मिलेनियम कालोनी में रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा और उनके आठ साल के पुत्र तनिष्क की हत्या कर दी गई है. जिसकी सूचना उनके भाई पुलिस को दी गई थी। पुलिस जब घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस पहुंची तो राजकुमार विश्वकर्मा एक कमरे के सोफे पर मृत मिले. वहीं,उनके पुत्र का शव फ्रिज के अंदर मिला. घटना के बाद से राजकुमार विश्वकर्मा की नाबालिग पुत्री की भी कोई जानकारी नहीं है. पुलिस मुताबिक मामला संदिग्ध है. फिलहाल राजकुमार विश्वकर्मा की गायब बेटी के साथ संदिग्ध आरोपी मुकुल सिंह की तलाश की जा रही है.

वाहन पर लिखा म.प्र. शासन हो रही शराब तस्करी, 2 आरोपी गिरप्तार

भाई के मोबाइल में आया वाइस मैसेज
वहीं, घटना को लेकर बताया जा रहा है कि वारदात वाले दिन की सुबह के समय मृतक राजकुमार विश्वकर्मा के इटारसी में रहने वाले भाई की बेटी के फोन पर एक वॉइस मैसेज आया, जिसमें राजकुमार विश्वकर्मा की 14 साल की बेटी आर्या ने बताया था कि मुकुल ने उसके पिता और भाई को मार दिया है। जिसके बाद भाई द्वारा वारदात की सूचना पुलिस को दी गई थी।

बांदकपुर में जागेश्वर महादेव को प्रणाम करने झुकी वृद्धा ने प्राण त्यागे

हत्या के संदिग्ध के खिलाफ दर्ज कराया था मामला
परिजनों का कहना है कि मृतक रेलवे अधिकारी का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। लेकिन जानकारी के मुताबिक बीते साल सितंबर में राजकुमार की नाबालिग बेटी की तरफ से पड़ोस में रहने वाले मुकुल सिंह नाम के युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने धारा 363 का मुकदमा दर्ज कर मुकुल को जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले ही मुकुल बेल पर जेल से छूटकर आया था और आज घटना के बाद से वह भी गायब है।

घटना के बाद से लापता है नाबालिग बेटी
पिता एवं पुत्र की जघन्य हमले के बाद मृतक की नाबालिग बेटी लापता है। परिजनों के मुताबिक मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की पत्नि का पूर्व में ही बीमारी के चलते निधन हो गया था जिसके बाद से वह अपनी पुत्री एवं पुत्र के साथ उसी आवास में निवासरत थे। परंतु घटना के बाद से उनकी बेटी लपता बनी हुई है जो इस जघन्य वारदात की महत्वपूर्ण कड़ी है। पुलिस का अनुमान है कि आरोपी ने पिता और बेटे की हत्या करने के बाद बेटी को जबरदस्ती अपने साथ ले गया है। वास्तविकता तो उनके मिलने के बाद ही पता चल सकेगी।

नई भाभी को उपहार में तमंचा देने वाला युवक गिरप्तार, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*