(मुवीन खान देवरी) सागर जिले महाराजपुर कस्बे में विगत मंगलवार रात्रि शराब दूकान के समीप मुख्य सड़क के किनारे स्थित साईकिल दुकान के शेड में 30 वर्षीय युवक की पत्थर से कुचलकर जघन्य हत्या कर दी गई। रात्रि में सूचना के बाद पहुँची पुलिस द्वारा उसे घायल अवस्था में पाया गया था जिसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया। मामले में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। घटना के कारण एवं हत्यारों के संबंध में अब तक कोई सुराग नही मिला है। पुलिस द्वारा जल्द ही खुलासा किये जाने की जा रही है।
महाराजपुर थाना पुलिस को विगत मंगलवार रात्रि में मुख्य मार्ग पर शराब दुकान के समीप एक व्यक्ति की घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा साईकिल दुकान के शेड में एक व्यक्ति को गंभीर घायल व्यक्ति अवस्था में पाया गया था जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले जाया गया था जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण विवेचना में लेकर छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस की सूचना के बाद बुधवार सुबह एफएसएल टीम एवं डाॅग स्कवायड द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किये गये । घटनास्थल पर एक भारी वजनदार पत्थर पड़ा पाया गया है जिससे युवक के सिर पर वार किये जाने की संभावना व्यक्त की गई है।
सागर में पिता को 9 बेटियों ने दी मुखाग्नि, शमशान पहुँचकर कराया अंतिम संस्कार
घटना के संबंध में महाराजपुर थाना प्रभारी मोनेश भदोरिया ने बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद घायल को बचाने के लिए चिकित्सालय भेजा गया था परंतु उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान कमलेश पिता सोगल लाड़िया उम्र 30 वर्ष महाराजपुर के आफत गंज टोला खकारिया रोड़ निवासी के रूप में हुई है। मृतक पल्लेदारी का कार्य करता था प्रकरण संज्ञान में लेकर विवेचना आरंभ की गई है। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ऐसी आशंका है कि मृतक व्यक्ति के सिर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वजनदार वस्तु से हमला कर सर कुचल कर उसकी हत्या की गई है। मृत्यु के कारण पोस्टमार्टम में ज्ञान होने की पूरी संभावना है।
शीघ्र मामले का खुलासा कर सकती है पुलिस
पुलिस द्वारा मामले में हत्यारों की तलाश आरंभ कर दी गई है, कुछ व्यक्तियों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा एवं घटना के कारण एवं आरोपी ज्ञात हो सकेंगे। शराब दुकान के समीप कस्बे के मुख्य मार्ग पर हुई इस घटना को लेकर कई प्रकार की अफवाहों का बाजार गर्म है।
सागर में ऐलीवेटेड काॅरीडोर से युवती ने तालाब में छलांग लगाई, लोगो ने जान बचाई
Leave a Reply