विपिन शर्मा (केसली) सागर जिले के केसली थाना अंतर्गत ग्राम नयागांव बम्होरी में 28 वर्षीय विक्षिप्त युवक ने आज शाम 6 बजे अपने वहशीपन की सारी हदे पार दी। अचानक उसने पागलपन में रोद्र रूप धारण किया में अपने ही परिजनों को एक के बाद एक कुल्हाड़ी से काटना आरंभ कर दिया। इस वारदात में आरोपी ने अपने 2 सगे चाचा को मौत के घाट उतार दिया जबकि अपनी सगी चाची और बड़ी माँ को सहित अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना से भयभीत परिजनों ने छत पर शरण लेकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। घटना के बाद से गांव में डर और दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों में दुबके हुए है। समाचार लिखे जाने तक अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पूजा शर्मा पुलिस बल
के साथ घटनास्थल पर पहुँच गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केसली थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव में सोमवार शाम लगभग 6 बजे गांव के ही निवासी राव साब पिता रम्मू यादव 28 वर्ष ने अचानक अपने ही सगे चाचा सुखराम और जीवन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसने एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर उन्हे मौके पर ही ढेर कर दिया।
उनकी चीख पुकार सुनकर पहुँचे पहुँची चाची कैलाशरानी एवं बड़ी माँ सरोजरानी को भी उसने कुल्हाड़ी से घायल कर दिया। अचानक मची चीख पुकार सुनकर पहुँचे परिजन और पड़ोसीजन उसका रोद्र रूप देखकर भयभीत हो गये और अपने बच्चों को बचाकर घरों में बंद हो गये। ग्रामीणों ने उसके खौफ के कारण छतों पर लाठियों और पत्थरों के साथ शरण ली है।
विक्षिप्त युवक द्वारा गांव के रास्ते से गुजर रहे शिक्षक रवि गोड़ पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर से घायल कर दिया है कुल्हाड़ी के वार से उसके हाथ में गंभीर चोट आई है।
ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी युवक राव साहब यादव विवाहित है और उसके 2 बच्चे है। विगत 2 माह पूर्व से उसकी मनोदशा ठीक नही है और वह गांव में आतंक मचाता रहता है। पूर्व में भी उसने ग्रामीणों के मोबाइल छीनकर डॉयल 100 पर फोन लगाकर लोगो को परेशान किया है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।
मौके पर पहुँची एसडीओपी पूजा शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर किया ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया है। पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर आरोपी की तलाश कर उसे पकड़ने के लिए तैयारिया आरंभ की गई है।
Leave a Reply