(देवरीकलाँ) शास. नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में विगत शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सागर के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत ‘चुनावी साक्षरता क्लब’ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को चुनाव की आवश्यकता एवं मतदान के महत्व सहित इससे जुड़ी विभिन्न जानकारी दी गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे की अध्यक्षता आयोजित इस कार्यक्रम को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया एवं विद्यार्थियों को चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ओपी दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए और अधिक से अधिक मतदान हेतु दूसरों को प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस अधिकारी शिवलाल अहिरवार ने चुनावी साक्षरता क्लब के मनोनीत अधिकारियों एवं सदस्यों तथा विद्यार्थियों को सी-विजिल एप्लीकेशन के बारे में समझाते हुए उसे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. जी.आर. चौहान, डॉ. ओमना सेनानी, भगवत सिंह पटेल, धर्मेन्द्र अलावा, डॉ. मनीषा पाण्डे, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. राजेन्द्र कुमार नागेश, राजेश गिरवाल सहित महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Leave a Reply