विधायक कप कबड्डी टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पहले दिन हुए 17 मुकाबले

क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया क्षेत्रीय प्रतिभाओं का स्वागत

Grand inauguration of MLA Cup Kabaddi tournament in Deori, 17 matches on the first day
Grand inauguration of MLA Cup Kabaddi tournament in Deori, 17 matches on the first day

राकेश यादव (देवरीकलाँ) देवरी नगर के मण्डी परिसर में खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप कबड्डी टूर्नामेन्ट का क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होने देवरी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों से आई खेल प्रतिभाओं का अभिनंदन किया। पहले दिन हुए पुरूष वर्ग के मुकाबलों में 23 टीमों ने शिरकत की जिसके बीच हुए 17 रोचक मुकाबलों को देखने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
मंगलवार को महिला वर्ग के प्रथम एवं द्वितीय चरण के मुकाबले आयोजित किये जाऐंगे।

इस अवसर पर खेल प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कहा कि यह आयोजन पारंपरिक कबड्डी खेल और खेल प्रतिभाओं को सहेजने का प्रयास है। हमे उम्मीद है कि इस छोटे से मंच के माध्यम से ग्रामीण और शहरी स्तर की प्रतिभाएं पल्लवित हो और राष्ट्रीय स्तर पर देवरी क्षेत्र का नाम रोशन करें।

उन्होने कहा कि विगत वर्षो के प्रयासों के अच्छे परिणाम सामने आये है और क्षेत्र की होनहार प्रतिभाओं ने प्रदेश और राष्ट्रीय मंचो से क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। मेरा यह प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के युवाओं को एक प्रतिस्पर्धी मंच और संसाधन मुहैया हो ताकि वह सफलता के नये कीर्तिमान रचे। इसके पूर्व उन्होंने हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेन्ट का श्रीगणेश किया।

कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार देवरी प्रीति रानी चौरसिया टी आई उपमा सिंह एवं उपेंद्र नगर पालिका मोहिनी साहू ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का स्वागत किया।

प्रतियोगिता में पहले दिन हुए पुरूष वर्ग के प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण के 17 मुकाबलो में 23 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम राउंड में ग्राम गगवारा, रसेना ,बिजोरा देवरी ,झामारा मड़खेड़ा, पिपरिया जेतपुर, रायखेड़ा ,मुडेरी ,खमरिया किटी में चयनित की गई। इसके बाद देर शाम चले सेकंड राउंड में बिजोरा मुडेरी ,कासखेड़ा ,पिपरिया जैतपुर, बरकोटी कला ,ईश्वरपुर ,खमरिया झुनकू चयनित की गई जो प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश कर गई है।

प्रतियोगिता में चयनित टीमों के खिलाड़ियों को चौंपियन घोषित किया गया और उन्हें मेडल और प्रमाण पत्र विधायक हर्ष यादव ने वितरित किए।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष राजोरिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव पांडे, पूर्व जनपद अध्यक्ष अंचल आठिया राजकुमार बजाज अनंतराम रजक, सेकी राय, सौरभ नामदेव, रोहित स्थापक ,शुभम शर्मा केसली से सरमन लोधी , संजय जैन टड़ा, सुखदेव अरेले आशीष दुबे हेमंत राजपूत एवं खेल एवं कल्याण से वसीम राजा खान एवं बड़ी संख्या में नगर एवं ग्राम पंचायत से आई क्रिकेट टीम में मौजूद थी।

11 अगस्त तक चलेगा आयोजन

विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता 11 अगस्त तक चलेगी जिसमें प्रथम विजेता टीम को 21000 द्वितीय विजेता को 11000 एवं तृतीय विजेता टीम को इनकम ₹100 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*