पुरूष वर्ग में बिजौरा, महिला वर्ग में जमुनिया ने जीता विधायक कप कबड्डी टूर्नामेंट

ग्रामीण खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए आगे आये प्रायोजक दिये कई इनाम

Bijaura in men's category, Jamunia in women's category won MLA Cup Kabaddi Tournament
Bijaura in men's category, Jamunia in women's category won MLA Cup Kabaddi Tournament

(देवरीकलाँ) देवरी नगर के मंडी परिसर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय विधायक कप कबड्डी टूर्नामेन्ट में ग्रामीण टीमों का बोलबाला रहा। महिला वर्ग में पहली बार शामिल हुई केसली विकासखण्ड की जमुनिया टीम ने बड़ा उलटफेर कर विधायक कप अपने नाम कर लिया वही पुरूष वर्ग के फाइनल में हुए रोमांचक मुकाबले में देवरी विकासखण्ड की बिजौरा टीम ने केसली को शिकस्त देकर विधायक कप पर कब्जा जमा लिया। अंत में आयोजित पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा विजयी टीमों, सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी कप पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबलों में उमड़े हजारों दर्शकों ग्रामीण क्षेत्रों से आई खेल प्रतिभाओं की जमकरहौसला अफजाई की वही विजेताओं के प्रोत्साहन में आयोजक एवं प्रयोजकों ने भी कोई कसर बाकी नही रखी जिसके चलते प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता एवं रनर अप प्रतिभागियों को घोषित पुरूस्कार से अधिक राशि एवं अन्य पुरूस्कार दिये जायेंगे।

विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम रहा विगत एक सप्ताह से चल रही खिलाड़ियों की जोर अजमाइश आज फाइनल मुकाबलों के साथ खत्म हो गई। ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं पारंपरिक खेल कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस टूर्नामेन्ट में शुक्रवार को पुरूष एवं महिला वर्ग के सुपर सेमी फाइनल मुकाबलों के साथ ही फाइनल के मुकाबले संपन्न हुए।

पुरूष वर्ग के लिए के लिए हुई सुपर सेमीफाइनल के मुकाबले में केसली विकासखण्ड की केसली टीम ने पठाकलां को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वही पूल बी में देवरी विकासखण्ड की बिजौरा एवं कांसखेड़ा टीम के बीच रोचक मुकाबला हुआ जिसमें बिजौरा टीम ने 26 के मुकाबले 35 अंक प्राप्त कर फाइनल में जगह बना ली।

पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में विगत वर्ष उपविजेता रही बिजौरा टीम ने मैच की शुरूआत से ही बढ़त बनाकर विपक्षी पठकला टीम को पीछे छोड़ दिया। फर्स्ट हॉफ में पिछड़ने के बाद पठाकला टीम ने वापिसी के लिए कड़ा संघर्ष किया परंतु वह बिजौरा के विजय रथ को नही रोक सकी। खेल के अंत में बिजौरा ने 32 अंक प्राप्त कर केसली को 25 अंको के बड़े अंतर से पराजित कर विधायक कप पर कब्जा जमा लिया।

वही महिला वर्ग के सुपर सेमीफाइनल मुकाबले में पूल बी में केसली विकासखण्ड की जमुनिया टीम ने खेल परिसर केसली को रोमांचक मुकाबले में 26 अंक बटोरकर 6 अंको से पराजित किया। वही पूल ए देवरी विकासखण्ड के सुपर सेमीफाइनल मुकाबले में रसेना ने सिंगपुर गंजन टीम को करारी शिकस्त दी और फाइनल में प्रवेश कर लिया।

फाइनल मैच प्रतियोगिता में पहली बार शामिल हुई केसली विकासखण्ड की जमुनिया और देवरी विकासखण्ड की रसेना टीम के बीच खेला गया जिसमें जमुनिया टीम की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 अंक प्राप्त कर रसेना को 12 अंको से पराजित किया। और विधायक कप जीतकर एक नया इतिहास रच दिया।

प्रतियोगिता के तृतीय स्थान के लिए हुए मुकाबले में पुरूष वर्ग में पठाकला टीम का मुकाबला देवरी ब्लॉक की कांसखेड़ा टीम के साथ हुआ जिसमें पठाकला विजयी रही। वही महिला वर्ग में सिंगपुर गंजन एवं खेल परिसर केसली के बीच हुए मैच में केसली ने जीतकर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने इस अवसर पर समस्त खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया एवं विजयी प्रतिभागियों, उत्कृष्ट खिलाड़ियों, निर्णायक मंडल रैफरी, को सम्मानित किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*