परसुराम साहू (सागर) जिले के केसली विकासखण्ड के नयागांव में विगत सोमवार शाम को हुए दिल दहलाने वाले वाकये
के बाद ग्रामीण रात भर अपने बच्चों के साथ घरों में बंद रहे। गांव में पसरे खौफ और आशंकाओं से भरे सन्नाटे के बीच तैनात पुलिस बल ने रात भर की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार सुबह विक्षिप्त हत्यारे को दबोच लिया। जिसके बाद ग्रामीण अब राहत की सांस ले रहे है, पुलिस की सक्रियता के चलते जल्द ही ग्रामीण जन जीवन पटरी पर लौट आया है और लोग डर के साये से उबर रहे है।
विगत सोमवार शाम केसली थाना के ग्राम नयागांव बम्होरी में एक कथित विक्षिप्त युवक ने अपने ही परिजनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था इस वारदात में 2 व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गये जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार शाम गांव के निवासी सुखराम यादव अपने अपने बाड़े में टमाटर की निंदाई कर रहे थे उसी दौरान उनकी माँ ने उन्हे गाय दुहने के लिए आवाज दी जैसे ही वहाँ पहुँचे तो भूसे के कमरे में छुपे उनके सगे भतीजे राव साहब यादव ने पीछे से उनके गले पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना से घबराये बच्चो की चीख पुकार सुनकर सुखराम की भाभी सरोजरानी घटनास्थल पर पहुँची तो आरोपी ने उन पर कुल्हाड़ी से वार किये जिससे उनके हाथ और चेहरे में गंभीर चोटे आई है जिससे वह बेहोश हो गई। शोरगुल और चीख पुकार सुनकर आरोपी को ढूढ़ने पहुँचे सुखराम के छोटे भाई जीवन पर भी आरोपी राव साहब ने घात लगाकर पीछे से कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
वारदात के बाद आरोपी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर घटनास्थल से गांव के बाहर की ओर भाग गया। इस दौरान रास्ते में उसने गांव के नाले के पास अपनी सगी चाची कमलेशरानी पर भी कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया। साथ ही रास्ते से गुजर रहे शिक्षक रवि गौड़ पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनका हाथ गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और उनका मोबाइल लेकर फरार हो गया।
मृतक सुखराम के बड़े भाई रमेश यादव ने बताया कि उसके 7 सगे भाई थी जिसमें मृतक सुखराम एवं जीवन भी शामिल थे। उन्होने बताया कि आरोपी रवसाहब यादव 28 वर्ष उनके मंझले भाई रम्मू का लड़का है, वह विवाहित है एवं उसके 2 बच्चे भी है। उन्होने बताया कि उनके भाईयों में कोई आफसी पारिवारिक विवाद नही था। आरोपी विगत कुछ समय से अजीबोगरीब हरकते कर रहा था।
डर के साये आंखो में गुजारी रात
सोमवार शाम हुई इस घटना के बाद हत्यारो के खौफ के कारण लोग अपने बच्चों को लेकर घरों में बंद हो गये। गांव के निवासी वीरेन्द्र ने बताया कि खून के प्यासा आरोपी अकारण ही ग्रामीणों पर कुल्हाड़ी से हमला कर रहा था। जिसके कारण नयागांव में रात भर सन्नाटा छाया रहा। हत्यारे की दहशत के कारण गांव के लोग पुलिस की सख्त तैनाती के बाद भी अपने घरों में दुबके रहे और हत्यारे के पकड़े जाने का इंतजार करते रहे। वीरेन्द्र के मुताबिक डर के कारण ग्रामीण रात भर जागते रहे।
सुबह पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी की गिरप्तारी के लिए पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, केसली, देवरी, गौरझामर एवं सुरखी थानों का पुलिस बल गांव में तैनात रहा और पुलिस मोबाइल आरोपी की तलाश में जुटी रही। पुलिस द्वारा आरोपी की लोकेशन और उसे दबोचने के लिए साइबर सेल की भी सहायता ली गई रात भर की मेहनत के बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी को ब्लेकी तिगड्डे पर नदी के पास पकड़ कर हिरासत में लिया गया है।
Leave a Reply