अनवरत घूमता रहेगा सुरखी में विकास का पहिया – गोविंद सिंह

सुरखी विधानसभा क्षेत्र को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

The wheel of development will continue to rotate in headlines - Govind Singh Rajput.
The wheel of development will continue to rotate in headlines - Govind Singh Rajput.

(सागर) सुरखी क्षेत्र के लिए कृत संकल्पित क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास करोड़ो रूपये की राशि स्वीकृत कराई। यह उनकी मुख्यमंत्री से विकास संबंधी पहली मुलाकात थी।

मत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी क्षेत्र में विकास का पहिया अनवरत घूमता रहेगा। उन्होने बताया कि सुरखी के नगरीय क्षेत्र राहतगढ़, बिलहरा एवं सुरखी में करोड़ों रूपये की राशि स्वीकृत कराई गई है। जिसमें नगरीय क्षेत्र राहतगढ़ किले के समीप पार्क निर्माण हेतु राशि 40 लाख, राहतगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर बनेनीघाट में सौंदर्यकरण हेतु अतिरिक्त राशि 93 लाख स्वीकृत की गई है वहीं बिलहरा नगर में तालाब निर्माण, सौंदर्यकरण एवं घाट निर्माण हेतु राशि 51 लाख, बिलहरा नगर में पार्क निर्माण हेतु राशि 31 लाख एवं सुरखी में पार्क निर्माण हेतु 24 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में पिछले कार्यकाल में करोड़ों के विकास कार्य किये गये जिनसे सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव भी अब शहरों जैसे सुविधायुक्त हो चुके हैं। सरकार का संकल्प है कि हर गांव कस्बे को सर्वसुविधायुक्त बनाना है। जिसको लेकर लगातार प्रयास जारी है। यह तो शुरूआत है अभी तो सुरखी में विकास की नई इवारत लिखी जायेगी। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़, जैसीनगर, सीहोरा, बिलहरा, सुरखी में बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्क, बस स्टैण्ड हमारे विकास की कहानी बयां कर रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*