सागर जिले में गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई 2 कारों से मिला 70 किलो गांजा, 4 गिरप्तार

अन्य राज्यों से जिले में बैचने ला रहे थे गांजा पुलिस घेराबंदी में धरे गए

Major action against ganja smugglers in Sagar district, 70 kg ganja recovered from 2 cars, 4 arrested
Major action against ganja smugglers in Sagar district, 70 kg ganja recovered from 2 cars, 4 arrested

(बुन्देली बाबू) सागर जिला पुलिस ने जिले में गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्य राज्यों से जिले में विक्रय के लिए जाये जा रहे गांजे की बड़ी खेप सहित 4 आरोपियों को गिरप्तार किया है। जिले के विभिन्न थानों की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस द्वारा 2 कारे लगभग 10 लाख कीमत का 70 किलोग्राम गांजा एवं 4 आरोपियों को पकड़ा गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर द्वारा विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि दो कारो मे अवैध गांजा भरकर सागर की तरफ आ रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए रहली, महाराजपुर एवं सुरखी पुलिस के साथ तकनीकी टीम को शामिल कर धरपकड़ की योजना बनाई गई थी। अधिकारियों के निर्देशन में चले इस पुलिस आपरेशन में पुलिस टीमों ने योजना अनुसार गांजा तस्करों की गाड़ियों का पीछा किया गया। जिससे घबराकर आरोपी महाराजपुर की ओर तेज गति से भागे और पुलिस से बचने के लिये सहजपुर केसली मार्ग से होकर एक कच्चे रास्ते पर भागने का प्रयास किया और रास्ते में स्विफ्ट डिजायर कार बिना नंबर की मय माल छोड़कर भाग गये। जिसके बाद आरोपियों ने आगे चल रही आई 10 कार मे बैठकर भागने का प्रयास किया गया परंतु उन्हे सुरखी थाने के खम्खुआ तिगडा के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

दो कारो से गांजे की खेप बरामद
पुलिस टीम द्वारा सफेद रंग की स्पिफ्ट डिजायर कार से विधिवत कार्यवाही कर 61 किलो. 500 ग्राम गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत करीबन 923000 रुपये तथा स्पिफ्ट कार बिना नंबर जिसकी कीमत लगभग 500000 रुपये को जप्त किया गया । वही पुलिस की दूसरी टीम द्वारा खम्खुआ तिगड्डे से एक आई-10 कार में सवार 4 आरोपियो हिरासत में लेकर गाडी की तलाशी ली गई जिससे 8 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत करीब 80000 रुपये तथा आई 10 कार क्रमांक एमपी 15 सीए 4944 से कीमत करीबन 200000 रुपये जप्त की गई। पुलिस द्वारा मामले में मौके से विवेक चौहान, सोनेजू परमार, घनेन्द्र बुन्देला, इंद्रपाल सिंह राजपूत को गिरप्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के पूर्व का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी छानबीन की जा रही है।

इनका रहा सराहनीय योगदान
जिला पुलिस द्वारा जिले में मादक द्रव्यों के अवैध विक्रय को रोकने के लिए पहली बड़े स्तर पर चलाये गये इस ऑपरेशन से तस्करों में हड़कंप है। इस पूरी मुहिम में पुलिस थानों का आफसी समन्वय एवं रणनीतिक कार्रवाई की सर्वत्र सराहना की जा रही है। इस ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव उइके ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिंहा के निर्देशन मे सागर पुलिस की टीमो मे एसडीओपी रहली श्री प्रकाश मिश्रा कार्यवाहक निरीक्षक दृ उमेश यादव, उप.निरी. मीनेष सिंह भदौरिया, उप.निरी.शशिकांत , उनि आरकेएस चौहान, सउनि अभिषेक पटेल,सउनि. गनगौर प्रसाद, सउनि. विमल परस्ते, प्र.आर 398 सौरभ रैकवार, प्रआर.466 नीलम, प्रधान आरक्षक अंजुम आर 345 प्रिंस जोशी आर 274 प्रदीप शर्मा, आर 758 आशीष गौतम, आर 245 मनीष तिवारी, आर. 1745 हरिओम चौरसिया, आर 1105 हेमेंद्र सिंह, आर. 1259 विपिन बसाडे, आर. 1175 हुकुमसिंह, आर.1813 संजय, आर. 157 हरिराम, आर. 156 अंकित, आर. 1044 विनय, आर. 949 कर्मवीर, आर. 1627 जितेन्द्र, आर. 302 रविकांत, आर. 1160 कमलेश, आर. 1814 नीरज, चालक आर. 1664 विकाश है का सराहनीय योगदान रहा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*