उमा भारती की उपेक्षा से आहत युवा नेता ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा

Hurt by the neglect of Uma Bharti, the young leader left BJP and joined Congress.
Hurt by the neglect of Uma Bharti, the young leader left BJP and joined Congress.

राकेश यादव (देवरीकलाँ) पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुश्री उमा भारती की पार्टी द्वारा की जा रही सतत उपेक्षा से आहत होकर भाजपा के युवा नेता एवं उमा भारती के समर्थक अरविंद लोधी सिलारी ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव के समक्ष कांग्रेेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।

भाजपा पार्टी संगठनों से इस्तीफा देते हुए युवा नेता अरविंद लोधी ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार साध्वी उमा भारती के संघर्ष और बलिदान की देन है। परंतु भाजपा द्वारा उनका लगातार अनादर किया जा रहा है। भाजपा सिर्फ वोट प्राप्त करने के लिए समुदाय विशेष को एक माध्यम के रूप में इस्तेमाल करती है और बाद में भूल जाती है।

पूरे प्रदेश में भाजपा का व्यवसायीकरण हो चुका है पार्टी के प्रधान पदो पर अन्य विचारधारा के वह व्यक्ति काबिज है जिन्होने कार्यकर्ताओं का दमन किया है उन्हे प्रताड़ित और अपमानित किया है।

उन्होने कहा कि एक संत की उपेक्षा और अनादर कर भाजपा ने अपना असली स्वरूप उजागर कर दिया है, क्षेत्र की जनता मौजूदा चुनाव में भाजपा को सबक सिखा देगी। उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए उनकी ईमानदार छवि एवं सभी वर्गो को साथ लेकर चलने नीति की सराहना की। इस अवसर पर उनके कई साथियों
ने कांग्रेस में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*