इंदौर में पीएससी की कोचिंग क्लास में 18 साल के छात्र को हार्ट अटैक, उपचार के दौरान मौत

भवंर कुआं स्थित कोचिंग क्लास की घटना, मृतक सुवक सागर का निवासी

18 year old student suffers heart attack in PSC coaching class in Indore, dies during treatment.
18 year old student suffers heart attack in PSC coaching class in Indore, dies during treatment.

(बुन्देली बाबू डेस्क) इंदौर के भवंरकुआ इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान में गुरूवार को क्लास रूम में पढ़ाई के दौरान 18 वर्षीय युवक को कार्डियक अटैक की शिकायत के बाद गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहाँ उपचार के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई मामले में मृतक के परिजनों ने कोचिंग संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त छात्र राजा पिता माधव लोधी सागर का निवासी है जो इंदौर के सर्वानन्द नगर इलाके में किराए का कमरा लेकर पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मृतक युवक के पिता पीएचई में इंजीनियर हैं और बड़ा भाई मोबाइल का बिजनेस करता है। राजा अधिकारी बनना चाहता था।

राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तो का आतंक, एक दिन में 41 लोगो को काटा

कोचिंग में आया कार्डियक अटैक, उपचार के दौरान मौत
भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक छात्र इंदौर में पीएससी की तैयारी कर रहा था, साथ ही वह सागर के एक कालेज से बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई भी कर रहा था। बुधवार दोपहर जब वह कोचिंग आया तब ठीक था लेकिन पढ़ाई करते समय उसकी तबियत बिगड़ गई थी। इसका सीसीटीव्ही वीडियों भी सामने आया है। जिसके बाद उसके दोस्तों द्वारा उसे नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहाँ आईसीयू में उसका उपचार चल रहा था। लेकिन बुधवार शाम को उसने दम तोड़ दिया।

जो धर्म को शर्ट की तरह पहनते है वो धर्म से फायदा उठाने की कोशिश करते है

परिजनों ने कोचिंग पर लगाये गंभीर आरोप
घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्र का परिवार अस्पताल पहुंचा। परिवार के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि कोचिंग संस्थान ने उन्हें पूरे सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं करा रहा है। उन्हे आशंका है कि उसके उपचार में कोचिंग संस्थान द्वारा लापरवाही बरती गई है। छात्र के परिवार में एक बड़ा भाई है जो मोबाइल का बिजनेस करता है। यह सभी कोचिंग भी पहुंचे और कोचिंग के संचालकों से बात की। छात्र के पिता पीएचई डिपार्टमेंट में है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*