शाहगढ़ में नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, 4 गिरप्तार 3 फरार

सहेली के साथ घर वापिस लौटते समय हुई वारदात, प्राथमिकी में हुई लेटलतीफी

Minor kidnapped and gang raped in Shahgarh, 4 arrested, 3 absconding
Minor kidnapped and gang raped in Shahgarh, 4 arrested, 3 absconding

(बुन्देली बाबू डेस्क) सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में सहेली के साथ घर लौट रही नाबालिग को अगवाकर गैंगरेप किये जाने मामला सामने आया है। आरोपी युवको ने जंगल में नाबालिग को अगवा कर उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने घर लौटकर वारदात की जानकारी दी जिसके बाद परिजन पीड़िता के साथ थाने पहुंचे और मामले की शिकायत कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने सात आरोपी बनाए गए हैं। जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार थाना अंतर्गत निवास करने वाली नाबालिक अपनी सहेली के साथ मझ घटिया के पास घूमने के लिए गई थी। लौटते समय जंगल के रास्ते में आरोपियों ने नाबालिग को घेरकर अश्लील हरकते की। इसी दौरान पीड़िता के साथ मौजूद सहेली मौके से भाग निकली। वापिस घर पहुँचकर पीड़िता ने परिवार वालों को घटनाक्रम की जानकारी दी। जिस पर बुधवार को परिवार वालों ने थाने में पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने पांच को हिरासत में लिया है। सात आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है। वहीं आरोपियों से वारदात को लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा पुलिस मामले के आरोपियों की उम्र से संबधित दस्तावेज खंगाल रही है। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुख्य आरोपी समेत 7 के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात के हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है।

कहां का है मामला?
जानकारी के अनुसार सागर के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में स्कूल की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता अपनी सहेली के साथ स्कूल से घर जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में साथ सात युवक उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं. यह देख उसकी सहेली वहां से भागने में सफल हो गई, लेकिन पीड़िता मनचलों की गिरफ्त में आ गई. घटना के बाद नाबालिग अपने घर पहुंची और इस पूरे घटनाक्रम को अपने दादा-दादी को बताया. उसके बाद पीड़िता के मां-बाप जोकि दिल्ली में मजदूरी करते हैं, वह इस घटना की सूचना पाकर घर पहुंचे. पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार युगों को हिरासत में लिया है, जबकि तीन युवकों की तलाश कर रही है.

एफआईआर दर्ज करने में लेटलतीफी
शाहगढ़ क्षेत्र में घटित हुई इस घटना में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में लेटलतीफी की थी. पीड़िता के परिजनों पर दूसरे पक्ष की ओर से दबाव बनाने की बात भी सामने आई है. मामला सुबह का था लेकिन इसके बाद भी देर रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी भी मौके पर पहुंचे थे, इस पूरे मामले में सागर एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि शाहगढ़ थाना क्षेत्र में गैंगरेप के मामले में निशानदेही पर 7 युवकों पर मामला दर्ज किया गया है, चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी पर धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच की जा रही है.

जंगल में घूमने गई थी पीड़िता
सूत्रों की मां ने तो नाबालिक अपनी सहेली के साथ शाहगंज क्षेत्र के मझघटिया स्थित हनुमान मंदिर के पास जंगल में घूमने गई थी। उनके साथ दो युवक भी थे। जंगल में घूमते समय आरोपी पहुंचे जिन्होंने नाबालिक का वीडियो बनाया और अभद्रता की। साथ ही उसके साथ गलत काम किया। हालांकि इस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है।

दादा के पास रहकर पढ़ाई कर रही पीड़िता
परिचितों के अनुसार पीड़िता के माता-पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं वह घटनाक्रम के समय दिल्ली में थे। वहीं पीड़िता शाहगढ़ में अपने दादा दादी के पास रहती है। वारदात की सूचना मिलते ही पीड़िता के माता-पिता दिल्ली से शाहगढ़ आए। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*