मोहन मंत्री मंडल में समाज के हर वर्ग को साधने की कवायद

12 ओबीसी, 4 एससी और 5 एसटी वर्ग के मंत्री बनाये गये, 5 महिलाये शामिल

Efforts to reach out to every section of the society in Mohan cabinet
Efforts to reach out to every section of the society in Mohan cabinet

(बुन्देली बाबू डेस्क) मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में समाज के सभी वर्गो को साधने की भरसक कोशिश की गई है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने समाज को साधने की कवायद की है।

बहुप्रतीक्षित मोहन सरकार के मंत्री मण्डल के गठन की प्रक्रिया आज पूर्ण हो गई, नई सरकार में 18 केबिनेट मंत्री 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं 4 राज्य मंत्रियों को जिम्मेदारी सौपी गई है. नये मंत्री मंडल को प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटैल द्वारा शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला,जगदीश देवड़ा सहित पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा उपस्थित थे.

सरकार में सभी वर्गो का ध्यान
मध्यप्रदेश की मोहन मंत्रीमंडल में प्रदेश के सभी वर्गो एवं क्षेत्रों को को साधने की कवायद की गई है, प्रदेश मंत्री मंडल पर नजर डाले तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते है जो उज्जैन से निर्वाचित हुए है. वही उनके उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ब्राम्हण है जो रीवा विंध्य क्षेत्र से आते है। दूसरे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा अनुसूचित जाति वर्ग से है जो नीमच जिले से है। मंत्री मंडल के शेष सदस्यों की बात करे तो नये मंत्री मंडल में 12 चेहरे ओबीसी वर्ग से है, वही एसी वर्ग से 4 विधायकों को मंत्री मंडल में जगह दी गई है एवं एससी वर्ग से 5 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। मंत्री मंडल में महिला वर्ग का भी विशेष ध्यान रखा गया है.
और 5 महिला विधायकों को मंत्री बनाया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर भाजपा द्वारा प्रदेश में पार्टी के नये ऊर्जावान चेहरों पर विशेष फोकस किया गया है। मंत्री मंडल में प्रदेश के सभी क्षेत्रों को समाहित करने की पुरजोर कोशिश की गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*